Indian Defence job: 10 वीं पास के लिए असम राइफल्स में नौकरी का बेहतरीन अवसर, बिना लिखित परीक्षा होगा सिलेक्शन

Assam Rifles jobs 2024: असम राईफलस की तरफ कई पदों पर आवेदन प्रकाशित किए गए हैं 10 वी pas अभ्यर्थी के लिए ये बेहतरीन अवसर है

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-04 15:51 IST

ASSAM RIFLES JOBS : 10 वीं पास कैंडिडेट्स अगर डिफेन्स की नौकरी ज्वाइन करके देश की सेवा करना चाहते हैं तो उनके पास असम राइफल्स के राइफलमैन/राइफलवुमेन के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गयी हैं. जो भी कैंडिडेट्स इन रिक्तियों के लिए इंट्रेसटेड हैं वे असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. असम रायफल भर्ती के अंतर्गत कुल 38 पद भरे जाएंगे.

क्या है आवेदन की अंतिम तिथि 

जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाह रहे हैं वे सभी असम राइफल्स की अधिकृत वेबसाइट के जरिए 28 सितंबर 2024 से 27 अक्टूबर 2024 के मध्य जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

असम राइफल्स में कौन करेगा अप्लाई

जो भी कैंडिडेट्स इन पदों की भर्ती के लिए अप्लाई करना चाह रहे हैं, वे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक (10वीं) पास होने चाहिए. आवेदन के लिए कुछ आवश्यक शिक्षा और खेल से संबंधित प्रमाणपत्र होने कैंडिडेट्स के पास जरूरी हैं .

 क्या है आयु सीमा

असम राइफल्स भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक निर्धारित की गयी है .

असम राइफल्स में ऐसे होगा चयन

जिन भी कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें इसकी चयन प्रक्रिया का भी जानना जरूरी है. सिलेक्शन के लिए डाक्यूमेंट्स की जांच, शारीरिक मानक परीक्षण और स्पोर्ट्स फील्ड ट्रायल होंगे. फील्ड ट्रायल में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को विस्तृत चिकित्सा परीक्षण (डीएमई) के लिए आमंत्रित किया जाएगा. अंतिम रूप से योग्य अभ्यर्थीयों की मेरिट लिस्ट बनेगी और उन्हें अनंतिम नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे. 

आवेदन शुल्क

जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नियम के अनुसार शुल्क का भुगतान करना है सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100/- है, जिसे ऑनलाइन जमा करना होगा. वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में रियायत दी गई है.

Tags:    

Similar News