Assam Teacher Recruitment 2025: लोअर और अपर प्राइमरी टीचर के 4500 पदों पर निकली भर्तियां , जानें आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
Assam teacher Recruitment 2025: असम टीचर की भर्ती हेतु भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं कैंडिडेट्स इन वेकेंसी हेतु आवेदन कर सकते हैं.;
Assam teacher Vacancy,: प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय असम द्वारा स्कूल शिक्षकों के पदों पर वेकेंसी जारी की गयी हैं ये भर्ती lower और अपर पदों हेतु शिक्षक पदों के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. बोर्ड द्वारा दोनों भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी से शुरू होंगे और 31 मार्च को dee.assam.gov.in. तक आयोजित होंगे .
लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल शिक्षकों के कुल 4,500 पदों पर भर्तियां प्रकाशित की जानी है। 2,900 भर्तियां लोअर प्राइमरी विद्यालयों में असिस्टेंट टीचर और 1,600 रिक्तियां हायर प्राइमरी स्कूल्स (यूपी) में असिस्टेंट टीचर , साइंस टीचर और हिंदी टीचर के पदों हेतु आवेदन किए जाने हैं.
ये है आयु सीमा
असम के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए ज़रूरी उम्र सीमा का मानक ये है.
कैंडिडेट की उम्र कम से कम 18 वर्ष निर्धारित की गयी है. इसके साथ ही सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय है.आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र सीमा अलग-अलग निर्धारित है . कैंडिडेट के पास स्टेट ट्रेंनिंग सर्टिफ़िकेट (एसटीसी) होना भी जरूरी है.
एक्स सर्विसमैन के लिए 42 वर्ष, ओबीसी/ एमपीबीसी के लिए 44 वर्ष, एससी/ एसटी (P)/ एसटी (H) के लिए 45 वर्ष और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष तय की गयी है। योग्यता एवं मानक की डिटेल के लिए अधिकृत सूचना देख लें.
ये होनी चाहिए डिग्री
असम के प्राइमरी स्कूलों में टीचर बनने हेतु, स्टेट ट्रेंनिंग सर्टिफ़िकेट (एसटीसी) अनिवार्य है. असम के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती हेतु, डीडीई असम की अधिकृत वेबसाइट dee.assam.gov.in से अप्लाई कर सकते हैं.
कैंडिडेट्स के पास हायर सेकेंड्री, ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया हो। ग्रेजुएशन के बाद कैंडिडेट ने बीएड/ बीएलएड/ डीएलएड आदि की डिग्री उत्तीर्ण की हो। असम टीईटी परीक्षा या सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) में क्वालीफाई किया हो। जो भी कैंडिडेट्स असम की इन टीचर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे वे एक बार अप्लाई करने से पूर्व अधिकृत नोटिफिकेशन चेक कर लें और जरूरी योग्यता देख लें.