BECIL recruitment 2022: BECIL में निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन, ये है आवेदन प्रक्रिया

BECIL recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 12 अगस्त 2022 से जारी हैं, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 है। इस वैकेंसी तहत कुल 54 पद भरें जाएंगे।

Written By :  Durgesh Sharma
Update: 2022-08-16 12:53 GMT

BECIL recruitment 2022

BECIL recruitment 2022: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड ने स्टाफ नर्स, पीआरओ और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार बीईसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.becil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 12 अगस्त 2022 से जारी हैं, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 है। इस वैकेंसी तहत कुल 54 पद भरें जाएंगे।

BECIL recruitment 2022: अहम तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि- 12 अगस्त 2022

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2022

BECIL recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 54

चिकित्सा अधिकारी पद के लिए – 8 पद

वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक (तकनीकी) पद के लिए- 1 पद

जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) पद के लिए- 1 पद

जूनियर प्रोग्राम मैनेजर (तकनीकी) पद के लिए- 2 पद

प्रोग्राम मैनेजर (प्रशासनिक) पद के लिए – 1 पद

योग चिकित्सक पद के लिए- 2 पद

स्टाफ नर्स पद के लिए – 12 पद

पंचकर्म तकनीशियन पद के लिए- 12 पद

ऑडियोलॉजिस्ट पद के लिए – 1 पद

नेत्र तकनीशियन / ऑप्टोमेट्रिस्ट, ओटी तकनीशियन (नेत्र), सहायक पुस्तकालय अधिकारी पद के लिए- 1 पद

पंचकर्म अटेंडेंट पद के लिए- 10 पद

BECIL recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में 10वीं/12वी या स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

BECIL recruitment 2022: आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 वर्ष से 45 वर्ष तक निर्धारित हैं।

BECIL recruitment 2022: वेतन

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में प्रतिमाह (16,000-75,000) हजार रूपए तक मिलेगा।

BECIL recruitment 2022: आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/भूतपूर्व सैनिक और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रू का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस और पीएच श्रेणी के अंतर्गत आने वालें उम्मीदवारों को 450 रू का शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।

BECIL recruitment 2022: इस प्रकार करें आवेदन

1. उम्मीदवार सबसे पहले BECIL की आधिकारिक वेबसाइट www.becil.com पर जाएं।

2. पंजीकरण करे और आवेदन पत्र भरें।

3. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

4. आवेदन शुल्क का भुगतान करे और फॉर्म जमा करें।

5. भविष्य में उपयोग के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

Tags:    

Similar News