BECIL Recruitment 2022: बीईसीआईएल में निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन
BECIL Recruitment 2022: इच्छुक उम्मीदवार बीईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।;
BECIL recruitment 2022: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल) ने भोपाल में सरकारी कार्यालय के लिए आउटसोर्स के आधार पर 95 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार बीईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है, जबकि आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2022 है। इस वैकेंसी के तहत कुल 95 पद भरें जाएंगे।
वैकेंसी डिटेल (Vacancy details)
कुल पद – 95
- लैब अटेंडेंट जी-II - 5 पद
- कार्यालय सहायक – 1 पद
- अपर डिवीजन क्लर्क – 9 पद
- लोअर डिवीजन क्लर्क - 7 पद
- तकनीकी सहायक / तकनीशियन – 17 पद
- परमाणु चिकित्सा तकनीशियन – 4 पद
- स्टोर कीपर – 3 पद
- वार्डन (छात्रावास) – 2 पद
- मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) – 1 पद
- निजी सहायक (पीए) – 1 पद
- आशुलिपिक - 3 पद
- लाइनमैन (विद्युत) – 2 पद
- ऑपरेटर (लिफ्ट या ई एंड एम) – 1 पद
- कानूनी सहायक – 1 पद
- मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन – 2 पद
- कनिष्ठ हिंदी अनुवादक - 1 पद
- सीएसएसडी तकनीशियन -1 पद
- बहु पुनर्वास कार्यकर्ता (फिजियोथेरेपिस्ट) -1 पद
- व्यावसायिक चिकित्सक -1 पद
- इलेक्ट्रीशियन – 3 पद
- वायरमैन - 18 पद
- विच्छेदन हॉल परिचारक -1 पद
- कनिष्ठ अभियंता सिविल – 1 पद
- अस्पताल परिचारक जी-III (नर्सिंग अर्दली) – 3 पद
- चालक (साधारण ग्रेड) - 1 पद
- खजांची - 4 पद
- सहायक सुरक्षा अधिकारी -1 पद
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा (Education Qualification and Age limit)
इन पदो के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जबकि उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस 'Newstrack' लिंक पर क्लिक करें।
वेतन (Salary)
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 18 हजार से लेकर 44 हजार रूपए तक मिलेगा।
आवेदन शुल्क (Application fee)
सामान्य, ओबीसी, भूतपूर्व सैनिक, महिला वर्ग के लिए 885 रुपये जबकि ईडब्ल्यूएस/पीएच के लिए 531 रूपए शुल्क का भुगतान करना होगा।
इस प्रकार करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले बीईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाएं। अब विज्ञापन संख्या और आवश्यक डिटेल भरें। फिर आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करे और शुल्क का भुगतान करें। अब सबमिट पर टैप करे और भविष्य की जरूरतों के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।