BIHAR CHO VACANCY : बिहार के CHO पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 4500 भर्तियों के लिए होंगे आवेदन

BIHAR CHO BHARTI: BIHAR एसएचएस विभाग द्वारा CHO पदों के लिए भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं. विभाग द्वारा बम्पर नौकरियां निकाली गयी हैं कैंडिडेट्स इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं

Update:2024-11-05 08:43 IST

Bihar CHO Vacancy: बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (SHS) द्वारा राज्य में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) की नौकरी के लिए कुल 4500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रकाशित किये गए हैं. बिहार के इस विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जोकि 21 नवंबर, 2024 तक संचालित होगी।

पदों का विवरण 

जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए योग्य कैंडिडेट्स वे अधिकृत वेबसाइट- shs.bihar.gov.in. से आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी और इसमें स्वास्थ्य अधिकारी के 4500 पदों के लिए भर्तियां प्रकाशित होंगी ।

श्रेणी अनुसार पदों की संख्या सुनिश्चित की गयी हो जो इस प्रकार है

सामान्य- 979

इडब्लूएस- 245

एससी- 1243

एसटी-55

ईबीसी-1170

बीसी-640

डब्लूबीसी-160

सैलरी

जो भी अभ्यर्थी बिहार CHO के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें प्रतिमाह 40,000 रुपये सैलरी दी जाएगी । CHO भर्ती के लिए 32,000 रुपये प्रति माह निश्चित वेतन के तौर पर कैंडिडेट्स को प्रदान किये जाएंगे. इसमें अन्य जरूरी भत्ते भी परिश्रमिक के तौर पर शामिल होंगे.

योग्यता मानक

जो भी अभ्यर्थी बिहार CHO पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसलिंग द्वारा प्रतिष्ठित संस्थान में बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी अनिवार्य है । इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य संबंधी विषय में 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स भी उत्तीर्ण होना चाहिए या कैंडिडेट्स के पास बेसिक BSC नर्सिंग की डिग्री के साथ होनी चाहिए जिसमें 6 महीने का CCH प्रमाणपत्र होना जरूरी है

आवेदन शुल्क

जो भी अभ्यर्थी बिहार CHO के लिए योग्य कैंडिडेट्स हैं उनमें सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा । जबकि एससी/एसटी/पीएच और सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थी के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्क सुनिश्चित किया गया है ।

कैसे करें आवेदन

सर्वप्रथम shs.bihar.gov.in इस अधिकृत वेबसाइट पर जाएं। संबंधित सेक्शन बिहार सीएचओ के आवेदन लिंक पर विजिट करें। कैंडिडेट्स पंजीकरण संबंधित प्रक्रिया पूरी करें उसके बाद आवश्यक डिटेल दर्ज करें। जो भी शुल्क सुनिश्चित किया गया है वो भरें और फॉर्म को जमा कर दें। 

Similar News