BOB Vacancy: बैंक ऑफ़ बड़ौदा में निकली भर्तियां, जानें आवेदन कैसे करें
Bob Vacancy: बैंक ऑफ़ बड़ोदा में भर्तियां निकाली गयी हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं;
BOB VACANCY: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) द्वारा अपरेंटिस 2025 की भर्ती के लिए ढेरों नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं । बीओबी द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में कई विभागों में 4,000 अप्रेंटिसशिप पदों को प्रस्तुत किया गया है। जो भी इंट्रेरस्टेड अभ्यर्थी हैं वे अधिकृत वेबसाइट (bankofbaroda.in) से आवेदन कर सकते हैं।
इतने पदों पर निकली हैं भर्तियां
बैंक ऑफ बड़ौदा में अपरेंटिस पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च 2025 तक संचालित होगी । इस प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 400 अप्रेंटिस पदों पर आवेदन प्रस्तुत किये जाएंगे । चयनित अभ्यर्थी को 12,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा।
उम्र सीमा
जो अभ्यर्थी अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक तौर पर जरूरी है. जो भी कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं उनकी आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले जो भी सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कैंडिडेट्स को 800 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी और महिला अभ्यर्थी को 600 रुपये का शुल्क का भुगतान करना जरूरी होगा। वहीं पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित है।
परीक्षा पद्धति
चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और राज्य की स्थानीय भाषा की परीक्षा शामिल है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा अवधि 60 मिनट सुनिश्चित है
कैसे करें आवेदन
सर्वप्रथम कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट (bankofbaroda.in) पर विजिट करें
अब होम पेज पर उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
यहां आप अपना पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें जरूरी योग्यता के विषय में जानकारी होनी जरूरी है