BPNL Vacancy: भारतीय पशुपालन निगम में 2250 पदों पर बंपर भर्तियां, 10 वीं पास से ग्रेजुएट तक के लिए है नौकरी का गोल्डन चांस
bhartiya pashupalan nigam limited vacancy: ये भर्ती महिला और पुरुष दोनों वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है .भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा की सूचना कैंडिडेट को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर प्रेषित की जाएगी ।;
Bhartiya pashupalan nigam limited vacancy : भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड द्वारा 2250 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गयी है। इस भर्ती के अंतर्गत गौ संवर्धन विस्तारक, गौ संवर्धन सहायक और गौ सेवक के पदों पर भर्तियां की जाएँगी। 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी इस नौकरी में pay.bharatiyapashupalan.comसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, यह भर्ती महिला और पुरुष दोनों के लिए है इस भर्ती के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त तय की गई है।
पदों के अनुसार भर्तियों की जानकारी
विभाग द्वारा जारी भर्तियों में पदों के हिसाब से भर्तियों का विभाजन किया गया है। गौ संवर्धन विस्तारक के लिए 225 पद, गौ संवर्धन सहायक के लिए 675 पद और गौ सेवक के लिए 1350 पद आवंटित किये गए है।
शैक्षणिक योग्यता
1-अगर गौ सेवक पद में आवेदन कर रहे हैं तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2-गौ संवर्धन सहायक पद के लिए प्रतिभागी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए
3- गौ संवर्धन विस्तारक पद के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क का भुगतान के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गयी है ।
1-गौ संवर्धन विस्तारक पद के लिए आवेदन शुल्क 944 रुपए,
2-गौ संवर्धन सहायक पद के लिए 826 रुपए
3-गौ सेवक पद के लिए आवेदन शुल्क 708 रुपए
तय आयु सीमा
गौ संवर्धन सहायक पद के लिए 21 से 40 वर्ष
और गौ सेवक के लिए 18 से 40 वर्ष तय की गयी है।
कैंडिडेट ध्यान दें आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि को आधार मानकर होगी। सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है ।
परीक्षा की प्रक्रिया
प्रतिभागी के लिए परीक्षा ऑनलाइन सम्पन्न होगी इसलिए कैंडिडेट किसी भी कंप्यूटर सेंटर, साइबर कैफे, लैपटॉप, डेस्कटॉप एवं मोबाइल के माध्यम से ये एग्जाम दे सकते हैं।
चयन की प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर आधारित होगी.लाभांश
गौ संवर्धन विस्तारक-26,000गौ संवर्धन सहायक -23,000
गौ सेवक -18,000
निर्देश-निर्देशानुसार प्रतिवर्ष मासिक लाभांश में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। वहीं मासिक लक्ष्य प्राप्ति पर वाहन भत्ता भी विभाग द्वारा अलग से दिया जाएगा।
ऑनलाइन परीक्षा की सूचना
भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा की सूचना कैंडिडेट को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर प्रेषित की जाएगी । परीक्षा की तिथि, आवेदन की अंतिम से एक माह के बाद अभ्यर्थी की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी।