BPSC Recruitment 2022: बीपीएससी ने जारी किए नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन

BPSC Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन की 07 सितंबर, 2022 से शुरू है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2022 है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 44 पदों पर भर्ती की जाएगी

Written By :  Anant kumar shukla
Update:2022-09-07 15:09 IST

BPSC Recruitment 2022 notification Assistant (Social Media)

Click the Play button to listen to article

BPSC Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जो भी उम्मीदवार बिहार की इस भर्ती में रुचि रखते हैं और पात्रता को पूरा करते हैं आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की 07 सितंबर, 2022 से शुरू है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2022 है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 44 पदों पर भर्ती की जाएगी।

BPSC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क (Application Fee)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600रू. है। एससी/एसटी/पीएच/बिहार राज्य की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150रू. है।

आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिड कार्ड/ई चालान के माध्यम से किया जा सकता है।

BPSC Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 07 सितंबर, 2022 है।
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2022 है।
  • आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2022 है।
  • गलती सुधार की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर, 2022 है।

BPSC Recruitment 2022: आयु सीमा (Age Limit)

इन पदो पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों कि न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पुरूस वर्ग केलिए 37 वर्ष और महिला वर्ग के लिए 40 वर्ष निर्धारित किया गया है।

BPSC Recruitment 2022: योग्यता (Qualification)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी संकाय में स्नातक की डिग्री होना चाहिए।

BPSC Recruitment 2022: रिक्ति विवरण (Vacancy Detail)

बीपीएससी द्वारा जारी असिस्टेंट के कुल 44 पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 23, ईडब्ल्यूएस के लिए 04, ईबीसी के लिए 08, ओबीसी के लिए 01, बीसी महिला के लिए 01, एससी वर्ग के लिए 07 पद आरक्षित है।

BPSC Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

  • बीपीएससी द्वारा जारी पदों पर आवेदन करने से पहले आयोग द्वारा जारी अधिसूचना को अच्छे से पढ़ लें यदि आप योग्य हैं तभी आवेन करें
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर रजिस्टेशन करें
  • फोटो हस्ताक्षर और सभी दस्तावेजों को एकत्रित कर जांचे और अच्छे से स्कैन करें
  • फार्म को सबमिट करने से पहले सभी कॉलम को अच्छे से पढ़ लें यदि कोई गलती हो तो सुधार करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • सबमिट किए गए फार्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें।
Tags:    

Similar News