BPSC VACANCY 2024: SDM DSP SDO पद पर निकली भर्तियां, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया

BPSC VACANCY 2025:BPSC में बंपर भर्तियां जारी की गयी हैं जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर नौकरी के इंट्रेस्टेड हैं वे आवदन के पूर्व जानकारी लेलें

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-28 17:26 IST

BPSC VACANCY 2024: SDO, ADM, DSP और असिस्टेंट स्टेट टैक्स कमिश्नर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं CCE भर्ती के माध्यम से कई पदों पर भर्तियां प्रकशित की हैं . जो भी अभ्यर्थी इस बीपीएससी परीक्षा के योग्य हैं वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in से आवेदन कर सकते हैं. आज 28 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

बीपीएससी के के माध्यम से कुल 1957 पदों पर भर्ती की जाएगी . आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर तक तय की गयी है. इन पदों के लिए जो कोई भी अप्लाई करने का विचार कर रहे उन्हें कुछ योग्यता नियम फॉलो करने जरूरी हैं

पदसंख्या

अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता (बिहार प्रशासनिक सेवा): 200 पद

पुलिस उपाधीक्षक (बिहार पुलिस सेवा): 136 पद

सहायक राज्य कर आयुक्त (बिहार वित्त सेवा): 168 पद

विभिन्न विभागों के पदों की संख्या: 174 पद

ग्रामीण विकास अधिकारी (बिहार ग्रामीण विकास सेवा कैडर): 393 पद

राजस्व अधिकारी (बिहार राजस्व सेवा): 287 पद

सप्लाई इंस्पेक्टर (बिहार आपूर्ति सेवा): 233 पद

प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण अधिकारी (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग): 125 पद

विभिन्न विभागों के लिए पदों की संख्या: 213 पद

प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग: 28 

योग्यता

 जो भी अभ्यर्थी BPSC 70वीं CCE भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी बहुत जरूरी है .

आवेदन शुल्क

BPSC 70वीं भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं, उन्हें 200 का बायोमेट्रिक शुल्क और आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरूरी है . जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तय किया गया है और बिहार के SC, ST अभ्यर्थी और बिहार की स्थाई निवासी महिला अभ्यर्थी और विकलांग अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के तौर पर 150 रुपये का भुगतान करना अनिवार्य है .



Tags:    

Similar News