Bpsc vacancy: बिहार लोक सेवा आयोग में इतने परीक्षार्थी हुए सफल, 1295 स्टूडेंट्स ने हासिल की सफलता
Bpsc exam : Bpsc की परीक्षा में कुल 1295 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं कुल 475 पद पर सफलता अर्जित की है.;
Bpsc jobs: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 69वीं परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित हो चुका है। BPSC मुख्य परीक्षा में 1295 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है लिखित परीक्षा के बाद अगला चरण साक्षात्कार का हुआ था, जिसमें से करीब 470 पदों पर कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की है।
इस लिंक से देखें रिजल्ट
इस अभियान के अंतर्गत कुल 475 पदों को भरा जायेगा। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठे थे वे कैंडिडेट्स bpsc की अधिकृत वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. से परिणाम देख सकते हैं।Bpsc ने निर्देश जारी करते हुए कहा है अक्तूबर महीने की समाप्ति तक इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी हो गई। इसके बाद रिजल्ट तैयार होते ही जारी कर दिया गया।
किस परीक्षा में कितने अभ्यर्थी सफल
Bpsc की वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी व समकक्ष में 98 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है जबकि पुलिस उपाधीक्षक अभियान व पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी में 1 अभ्यर्थी ने सफलता हासिल की है. कुल 475 सीटों पर ये रिक्तियां प्रकाशित की गयी हैं . जारी अधिसूचना के अनुसार पीसीएस स्तर के 475 पदों की भर्तियों के लिए pcs की मुख्य परीक्षा में 1295 कैंडिडेट इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए थे. अक्टूबर के अंत तक साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हो गई थी और आज उनका परिणाम प्रकाशित कर दिया गया है.
वित्तीय अधिकारी के पदों पर इतने अभ्यर्थी हुए सफल
वित्तीय अधिकारी और इसके समान 100 रिक्त पदों में से 98 अभ्यर्थी ने सफलता अर्जित की है. इसके अतिरिक्त राजस्व सेवा, शिक्षा सेवा समेत कई अन्य पदों के लिए 362 भर्तियों में से 361 अभ्यर्थी ने सफलता हासिल की थीं. बाल विकास परियोजना अधिकारी के सभी 10 पद पूरे कर दिए गए हैं
ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
.जो भी कैंडिडेट इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे परिणाम देखने के लिए आयोग की अधिकृत वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. Website पर रिजल्ट ऑप्शन का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें. लिंक खुलने के बाद एक पेज प्रदर्शित होगा वहां अपना रोल नंबर डाल परिणाम चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर के जरिए ही परिणाम प्रदर्शित होगा .