BSF Recruitment 2022: BSF में निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें आवेदन

BSF Recruitment 2022: आवेदन 20 अगस्त, 2022 से शुरू होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2022 है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1312 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-08-17 17:42 IST

BSF Recruitment 2022 (Social Media)

BSF Recruitment 2022: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 1312 पदों के लिए हेड कांस्टेबल (एचसी), रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के पदों पर विज्ञापन जारी किए हैं। बीएसएफ में हेड कांस्टेबल पद के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 20 अगस्त, 2022 से शुरू होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2022 है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1312 पदों पर भर्ती की जाएगी।

BSF Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

बीएसएफ में कुल 1312 पदों में से हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर (आरो) के लिए 982 पद है। जिसमे से सामान्य वर्ग के लिए 321 पद, ओबीसी के लिए 0 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 420 पद, अनुसूचित जाति के लिए 131 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 110 पद आरक्षित है।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक (आरएम) के कुल 330 पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 43 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 100 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 61 पद, अनुसूचित जाति के लिए 77 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 49 पद, आरक्षित हैं।

BSF Recruitment 2022: पात्रता

हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर के लिए अभ्यर्थी के पास पीसीएम भौतिकी/रसायन विज्ञान/गणित विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा या कक्षा दसवीं (हाईस्कूल) में रेडियो और टेलीविजन/इलेक्ट्रॉनिक्स/सीओपीए/डाटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर/सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स/डाटा एंट्री ऑपरेटर में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए।

हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक (आरएम) के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास पीसीएम भौतिकी/रसायन विज्ञान/गणित के साथ 10+2 में 60% अंकों के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण हो या रेडियो और टेलीविजन/जनरल इलेक्ट्रॉनिक/डाटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर/इलेक्ट्रिशियन/फिटर/इंफो टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेंस/कॉमन इक्युपमेंट मेंटेनेंस/कंप्यूटर हार्डवेयर/नेटवर्क टेक्नीशियन/मेक्ट्रोनिक्स/डाटा एंट्री ऑपरेटर में आईटीआई डिग्री के साथ 10 वीं पास होना चाहिए।

BSF Recruitment 2022: शारीरिक मानक पात्रता

हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर (आरो) के लिए आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई 168 cm और छाती 80 से 85 cm होना चाहिए। जबकि महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई 157 cm होनी चाहिए।

BSF Recruitment 2022: आयु सीमा

बीएसएफ हेड कांस्टेबल (आरओ/आरएम) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। बीएसएफ हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक भर्ती 2022 नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दिया जा सकता है।

BSF Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

हेड कांस्टेबल (आरओ/आरएम) के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को ₹200 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीएच सभी श्रेणियों की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क शून्य है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई-चालान के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।

BSF Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 20 अगस्त, 2022 है। जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2022 है। परीक्षा शुल्क भुगतान के लिए अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2022 है।

BSF Recruitment 2022: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

-ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अधिसूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ लें यदि आप योग्य हैं तभी आवेदन करें।

-आवेदन करने के लिए https://rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

-फोटो हस्ताक्षर व दस्तावेजों को एकत्रित कर जांचें एवं स्वप्रमाणित कर अच्छे से स्कैन करें।

-अंतिम रूप से फार्म को सबमिट करने से पहले सभी कॉलम को अच्छे से पढ़ लें यदि कोई गलती हो तो सुधार करें।

-यदि आवेदन शुल्क अनिवार्य है तो भुगतान करें।

-जमा किए गए फार्म का प्रिंटआउट लेकर रख ले।

Tags:    

Similar News