BSNL Haryana Recruitment 2022: BSNL में इन पदों पर ग्रेजुएट को बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

BSNL Recruitment 2022 : वैसे अभ्यर्थी जो अपरेंटिस पदों पर आवेदन के इच्छुक हैं वो आधिकारिक वेबसाइट haryana.bsnl.co.in पर विजिट कर आवश्यक बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें।

Written By :  aman
Update: 2022-07-05 12:50 GMT

BSNL Haryana Circle Apprentice Recruitment 2022  

BSNL Haryana Circle Apprentice Recruitment 2022 : हरियाणा (Haryana) निवासियों के लिए सरकारी नौकरी (Haryana Sarkari Naukri) पाने का सुनहरा मौका है। अगर, आप भी आवश्यक योग्यता और दक्षता रखते हैं तो ये अवसर सिर्फ आपके लिए है। दरअसल, BSNL ने हरियाणा सर्कल में ग्रेजुएट/डिप्लोमा अपरेंटिस पदों (BSNL Haryana Recruitment 2022) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हरियाणा सर्किल में अपरेंटिस पदों पर (BSNL Apprentice Recruitment 2022) के लिए आवेदन मंगाए हैं। अतः वैसे अभ्यर्थी जो अपरेंटिस पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो अंतिम तारीख के पहले बताए प्रारूप में अप्लाई कर दें। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को portal.mhrdnats.gov.in पर विजिट करना होगा। 

कैंडिडेट यहां पा सकते हैं विशेष जानकारी

यहां आपको बता दें कि, इस रिक्रूटमेंट के जरिये ग्रेजुएट अपरेंटिस (Graduate Apprentice) के कुल 44 पदों को भरा जाएगा। कोई भी इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन अपरेंटिस पदों के बारे में विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) haryana.bsnl.co.in पर विजिट कर देख सकते हैं। 

BSNL Haryana Recruitment 2022 आवेदन की अंतिम तिथि  

हरियाणा बीएसएनएल के अपरेंटिस पदों (BSNL Haryana Circle Apprentice) पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2022 है। इसलिए अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वो अंतिम तिथि से पहले ही अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप (Format) के अनुसार भेज दें। कई उम्मीदवार अंतिम तिथि करीब आने पर अप्लाई करते हैं। ऐसा आप न करें। कई बार आखिरी डेट करीब आते-आते तकनीकी खामियां भी देखी गई हैं। ऐसे में आप आवेदन से चूक सकते हैं। इसलिए समय रहते आवेदन कर दें। 

BSNL Haryana Recruitment 2022 कितनी रिक्तियां

- कुल पदों की संख्या - 44 

- अपरेंटिस (सेल्स एंड मार्केटिंग एक्टिविटीज) (Apprentice (Sales & Marketing Activities) - 24 पद

- अपरेंटिस (सीएम/सीएफए/ईबी) (Apprentice (CM/CFA/EB) - 20 पद

BSNL Haryana Recruitment 2022 कौन कर सकता है आवेदन?

- BSNL के इन पदों पर वही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) किया है।

- इसके अलावा, एआईसीटीई (AICTE) द्वारा प्रमाणित किसी भी स्ट्रीम से डिप्लोमा होल्डर हों।

- इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 25 साल निर्धारित है। 

भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा आमंत्रित अपरेंटिस पदों पर भर्ती से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट haryana.bsnl.co.in पर जाकर देख सकते हैं। 

Tags:    

Similar News