BSNL Haryana Recruitment 2022: बीएसएनएल हरियाणा सर्किल में अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती, जानें सब कुछ

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिये BSNL में Graduate Apprentice के कुल 44 पद भरे जाएंगे। इन पदों के बारे में विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट haryana.bsnl.co.in पर विजिट करें।

Written By :  aman
Update: 2022-06-23 07:55 GMT

BSNL Haryana Recruitment 2022

BSNL Haryana Circle Apprentice Recruitment 2022 : अगर आप हरियाणा (Haryana) के निवासी हैं और सरकारी नौकरी (Haryana Government Job) की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। ऐसे युवा जो गवर्नमेंट जॉब के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं उनके लिए रोजगार पाने का ये बढ़िया मौका है।

दरअसल, भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हरियाणा क्षेत्र में अपरेंटिस पदों पर (BSNL Haryana Circle Apprentice Recruitment 2022) भर्तियां निकली हैं। अतः वैसे उम्मीदवार जो बीएसएनएल हरियाणा के अपरेंटिस पदों पर आवेदन करना चाहते हों, वो आखिरी तारीख के पहले बताए फॉर्मेट में अप्लाई करें। आवेदन के लिए कैंडिडेट को  portal.mhrdnats.gov.in पर विजिट कर आवेदन करना होगा।

विशेष जानकारी के लिए यहां देखें :

बता दें कि, इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Recruitment Drive) के जरिये ग्रेजुएट अपरेंटिस (Graduate Apprentice) के कुल 44 पद भरे जाएंगे। इन पदों के बारे में विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट haryana.bsnl.co.in पर जाकर देख सकते हैं। 

कब है आवेदन की अंतिम तारीख? 

हरियाणा बीएसएनएल के अपरेंटिस पदों (BSNL Haryana Circle Apprentice) पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई 2022 है। अभ्यर्थी आखिरी तारीख से पहले बताए गए प्रारूप (Format) में आवेदन कर दें।

किन पदों पर कितनी वैकेंसी? 

- अपरेंटिस (सेल्स एंड मार्केटिंग एक्टिविटीज) - 24 पद

- अपरेंटिस (सीएम/सीएफए/ईबी) - 20 पद

- कुल- 44 पद 

कौन कर सकता है आवेदन?

- इन पदों के लिए वो अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है।

- साथ ही, एआईसीटीई (AICTE) द्वारा प्रमाणित किसी भी स्ट्रीम से डिप्लोमा होल्डर हो।

- इन पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 25 साल तय की गई है।

भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हरियाणा क्षेत्र में अपरेंटिस पदों पर भर्ती से जुड़ी विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 

Tags:    

Similar News