CANARA BANK JOB 2024: केनरा बैंक में 3000 पदों पर नौकरी की भरमार , होंगी डायरेक्ट भर्तियां

CANARA BANK JOB 2024: केनरा बैंक में विभिन्न अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं जो कैंडिडेट्स पदानुसार सक्षमता रखते हैं वे बैंक की अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-19 19:54 IST

CANARA BANK JOBS 2024: जो कैंडिडेट्स बैंक में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए केनरा बैंक की तरफ से 3000 पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं I जो कैंडिडेट्स ग्रेजुएट हैं उनके लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं I जो भी आवेदक इस भर्ती के लिए इंट्रेस्टेड हैं उन्हें केनरा बैंक की अधिकृत वेबसाइट canarabank.com से 21 सितम्बर से अप्लाई कर सकते हैं I कैनरा बैंक के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर निर्धारित की गयी है.

केनरा बैंक में कौन कर सकता है आवेदन

जो भी अभ्यर्थी केनरा बैंक के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरुरी है . निर्देशानुसार जिनकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गयी है वे कैंडिडेट्स इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं I

मिलेगा इतना स्टाइपेंड

केनरा बैंक के इन अप्रेंटिस पदों पर जिस किसी भी अभ्यर्थी का चयन होगा, नियुक्ति होने के बाद उन्हें स्टाइपेंड के तौर पर 15000 रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा.

केनरा बैंक के लिए तय आवेदन शुल्क

केनरा बैंक के इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी से संबंधित अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के लिए रियायत प्रदान की गयी है I वहीं अन्य वर्ग जैसे सामान्य और OBC वर्ग से संबंधित कैंडिडेट्स को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड (रुपे, वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड और मोबाइल वॉलेट आदि से किया जा सकता है

आवेदन प्रक्रिया

केनरा बैंक के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स बैंक की अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते हैं इसके बाद मांगी गयी जरूरी जानकारी आवेदन पत्र में भरें.
इसके बाद स्कैन किये गए सभी जरुरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. आवेदन शुल्क का निर्देशानुसार ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें

Tags:    

Similar News