CCL APPRENTICE VACANCY: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में निकली 1180 पदों पर नौकरी , बिना परीक्षा के होगा सिलेक्शन
CCL APPRENTICESHIP VACANCY 2024: CCL Apprentice भर्ती के लिए 7000 से 9000 रूपए प्रतिमाह तक वेतन प्रदान किया जाएगा इसके लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट चेक कर सकते हैं;
CCL APPRENTICESHIP VACANCY2024: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए आवेदन प्रकाशित किये गए हैं I जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर मांगी गयी योग्यता के अनुसार सक्षम हैं वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I अप्लाई करने की अंतिम तिथि 21 सितम्बर 2024 निर्धारित की गयी हैI
CCL Apprentice Vacancy 2024: पदों की संख्या
ट्रेड अपरेंटिस 484
फ्रेशर प्रशिक्षु 55
तकनीशियन/स्नातक प्रशिक्षु 637
CCL Apprentice Vacancy 2024: योग्यता मानदंड
CCL अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार हैंट्रेड अपरेंटिस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास 10वीं पास + प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) आदि से संबंधित डिग्री होनी जरूरी है ।
डिप्लोमा/स्नातक प्रशिक्षु के लिए निर्धारित योग्यता में 10वीं + प्रासंगिक विषय में डिप्लोमा या बी.कॉम की डिग्री होनी भी आवश्यक है।
CCL Apprentice Vacancy 2024: आयु सीमा
जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु सीमा 01.08.2024 तक 18 से शुरू होकर 32 वर्ष तक निर्धारित की गयी है प्रत्येक पद के लिए अलग उम्र क्राइटेरिया है इसके लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट देख सकते हैं ।CCL Apprenticeship Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया
CCL अपरेंटिस पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयनित कैंडिडेट्स को एमटीसी, एचआरडी कार्यालय, दरभंगा हाउस, सीसीएल में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। कैंडिडेट्स को इस चरण में अपने सभी आवश्यक दस्तावेज और प्रशंसापत्र ले जाने अनिवार्य हैं ।CCL Apprenticeship Vacancy 2024: ऐसे होगा प्रमाण सत्यापन
प्रमाण पत्र सत्यापन पूरा होने पर, चयनित अभ्यर्थी के नाम, उनके पंजीकरण संख्या, श्रेणी और व्यापार वाली मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। चयनित अभ्यर्थी को उनकी पंजीकृत EMAIL ID पर रिपोर्टिंग और प्रशिक्षण शुरू करने की तिथियों की सूचना दी जाएगी। अभ्यर्थी को प्रशिक्षण शुरू होने से पहले अधिकृत डॉक्टर द्वारा जारी मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।CCL Apprenticeship Vacancy 2024: वेतन
सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड में ट्रेड/डिप्लोमा/ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए नियुक्त अभ्यर्थी को अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा Iट्रेड अपरेंटिस के लिए 7,000 रुपये प्रतिमाह
फ्रेशर्स अप्रेंटिस ट्रेनर
पहले साल 7 000 रूपए प्रतिमाह
दूसरे साल 7,700 रुपये प्रतिमाह
डिप्लोमा अप्रेंटिस - 8,000 रुपये प्रति माह
ग्रेजुएट अप्रेंटिस 9,000 रुपये प्रतिमाह
CCL Apprenticeship Vacancy 2024: आवेदन करने की प्रक्रिया
जो कैंडिड्ट्स इसमें ONLINE अप्लाई करना चाहते उन्हें अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा I इसके लिए सबसे पहले पंजीकरण करना होगा I NAPS के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के बाद अप्रेंटिस ऑपर्चुनिटी टैब सेक्शन में जाकर अपनी संबन्धित ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर दिनांक 21.09.2024 से पहले सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, CENTRAL COALFIELDS LIMITED (E02182000001) उपरोक्त establishment को चयनित करें तथा निर्देशित ट्रेड शिप के लिए आवेदन करें ।