CIL Recruitment 2022: कोल इंडिया में B.Tech कैंडिडेट्स के लिए नौकरी का मौका, GATE स्कोर के जरिए होगा चयन
CIL Recruitment 2022 : अभ्यर्थी कॉल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट CoalIndia.in पर विजिट कर किया जा सकता है। कैंडिडेट 22 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। 1050 पदों को भरा जा रहा है।;
CIL Recruitment 2022 : कोल इंडिया (Coal India Limited) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए बीटेक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कॉल इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट (CIL Official Website) Coal India.in पर विजिट कर 22 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
Coal India MT Recruitment 2022 के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) :
कोल इंडिया एमटी भर्ती 2022 (Coal India MT Recruitment 2022) के जरिए कोल इंडिया कुल 1050 पदों को भरने जा रहा है। ध्यान रहे, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास खनन (Mining), सिविल (Civil), इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) या दूरसंचार (Telecommunications) में GATE 2022 स्कोर होना आवश्यक है।
- माइनिंग (Mining)- न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ माइनिंग इंजीनियरिंग (Mining Engineering) में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग)।
- सिविल (Civil) - न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) में बीई/बी.टेक/बी.एससी (इंजीनियरिंग)।
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (Electronics & Communication) - कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग)।
- सिस्टम और ईडीपी (System and EDP) - बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी या न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ एमसीए।
यहां कर सकते हैं आवेदन
कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी (Coal India MT Recruitment 2022) के 1050 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन (CIL Recruitment 2022 Online Application) आमंत्रित कर रहा है। अभ्यर्थी कॉल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट CoalIndia.in पर विजिट कर किया जा सकता है। कैंडिडेट 22 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए CIL वेबसाइट www.coalindia.in पर लॉगिन पोर्टल के पेज पर उपलब्ध हैं।
Coal India MT Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां :
- कोल इंडिया एमटी पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि (Coal India MT Registration Starting Date) - 23 जून 2022
- कोल इंडिया एमटी पंजीकरण की आखिरी तिथि (Coal India MT Registration Last Date) - 22 जुलाई 2022
आयु सीमा:
कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी (Coal India MT Recruitment 2022) के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
Coal India MT Recruitment 2022 के लिए वेतनमान :
चयनित अभ्यर्थियों को ई-2 ग्रेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में वेतनमान में 50,000-1,60,000 रुपए के प्रारंभिक मूल वेतन पर रखा जाएगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान 50,000 रूपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
Coal India MT Recruitment 2022 के लिए कैसे करें आवेदन?
- सीआईएल (CIL) की ऑफिशियल वेबसाइट www.coalindia.in पर विजिट करें।
- अब, कोल इंडिया सेक्शन में करियर विद सीआईएल (Career with CIL)और फिर जॉब्स पर जाएं।
- अब, आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब, आप अपना विवरण दर्ज करें।
- अब, आवेदन पत्र जमा करें।
Coal India MT Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क (Application fee) :
- सामान्य यूआर/ओबीसी (क्रीमी लेयर और नॉन-क्रीमी लेयर)/ ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है।
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम उम्मीदवार/कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के कर्मचारी एप्लिकेशन फी 180 रुपए थी।