CISF BHARTI 2024: CISF के लिए जानें आवेदन प्रक्रिया, 69,000 मिलेगी सैलरी

CISF BHARTI 2024: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 1100 से अधिक रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जो देशभर के विभिन्न स्थानों पर भरे जाएंगे.;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-06 17:56 IST

CISF BHARTI 2024: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस भर्ती के तहत 1100 से अधिक रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, ये प्रक्रिया देशभर के विभिन्न स्थानों के लिए होगी . जो युवा केंद्रीय सुरक्षा बलों में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना देखते हैं.उनके लिए ये एक बेहतरीन अवसर है I इंट्रेस्टेड कैंडिडेट्स cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है.

1000 से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां

CISF ने कॉन्स्टेबल- ट्रेड्समैन के विभिन्न पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है. ये भर्ती हेड कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी), कॉन्स्टेबल (फायरमैन), कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) सहित विभिन्न श्रेणियों में विभाजित की गयी हैं. इस भर्ती के अंतर्गत 1000 से अधिक पदों को भरा जाएगा. इस पद पर सैलरी पे लेवल- 3 के अनुसार प्रदान की जाएगी. इस हिसाब से कैंडिडेट को 21,700 से 69,100 रुपये तक वेतन मिल सकता है .

योग्यता और उम्र सीमा

जो अभ्यर्थी इस में शामिल होना चाहते उनके पास किसी प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के मध्य निर्धारित है . आयु सीमा में आरक्षित श्रेणियों के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार रियायत दी जाएगी. इसके लिए कैंडिडेट्स अधिसूचना से निर्दशित जानकारी हासिल कर सकते हैं

परीक्षा की प्रक्रिया

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापन परीक्षण (PST): उम्मीदवारों को दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि में अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करना होगा.
लिखित परीक्षा: PET और PST में सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट: लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

आवेदन करने की प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी CISF की अधिकृत वेबसाइट पर जाएँ उसके बाद तय नियम के अनुसार दिए गए सभी चरणों को फॉलो करते जाएं अंत में आवेदन फॉर्म भरें और तय शुल्क जमा कर दें I आवश्यकता के लिए एक प्रिंट आउट लेलें

Tags:    

Similar News