CLAT 2025: CLAT में रजिस्ट्रेशन करने का एक और मौका मिला , 22 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

CLAT 2025:CLAT में पंजीकरण करने का एक और अवसर दिया गया है अभ्यर्थी अब 22 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-16 11:10 IST

CLAT 2025: जो कैंडिडेट्स LAW की डिग्री हासिल करके आगे इस क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं उन्हें CLAT की डिग्री लेना जरूरी होती है I कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एक और मौका दिया गया है I इस डिग्री के माध्यम से कैंडिडेट्स देश के प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला लेते हैं I CLAT परीक्षा में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए सक्षम हैं वे अधिकृत वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in. से CLAT परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

CLAT दिसंबर में होगी परीक्षा

CLAT परीक्षा के लिए जारी सूचना के अनुसार परीक्षा 1 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी है। परीक्षा दो घंटे के समयावधि की है . परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित की जाएगी I ये पेपर ऑफलाइन मोड में सम्पन्न की जाएगी।

CLAT परीक्षा पद्धति

CLAT की परीक्षा पद्धति अंग्रेजी भाषा पर आधारित होगी। परीक्षा बहु विकल्पीय आधारित होगी I परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे I परीक्षा में कुल 120 प्रश्न सम्मिलित होंगे । अभ्यर्थी को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगा यानि इतने अंक कट जाएंगे I

CLAT  कैसे देना होगा आवेदन शुल्क

CLAT में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के कैंडिडेट्स को पंजीकरण शुल्क के रूप में 4,000 रुपये शुल्क देना जरूरी है।

अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और गरीबी रेखा से नीचे (BPL) वर्ग के अभ्यर्थियों को 3,500 रुपये शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है । CLAT 2025 आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग से किया जाएगा

CLAT ऐसे करें आवेदन 

CLAT परीक्षा के लिए दी गयी अधिकृत वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in. पर जाएं। उसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें फिर अभ्यर्थी अपना पंजीकरण कराएं। उसके बाद आवेदन पत्र भरें। परीक्षा के लिए तय आवश्यक शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

CLAT इन संस्थानों में ले सकेंगे प्रवेश

CLAT में पंजीकरण का कार्य पूरा करने के बाद देश भर के इन संस्थानों में प्रवेश मिलता है I इन कॉलेज से प्रवेश लेने के लिए कुछ तय निर्देश हैं उन्हें पूरा करना अनिवार्य है I

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू), बेंगलुरु

राष्ट्रीय विधिक अध्ययन एवं अनुसंधान अकादमी (एनएएलएसएआर), हैदराबाद

राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआईयू), भोपाल

पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय विधि विज्ञान विश्वविद्यालय (WBNUJS), कोलकाता

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू), जोधपुर

हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU), रायपुर

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (जीएनएलयू), गांधीनगर

गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सिलवासा परिसर, सिलवासा

डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरएमएलएनएलयू), लखनऊ

राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरजीएनयूएल), पंजाब

चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (सीएनएलयू), पटना

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज (एनयूएएलएस), कोच्चि

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा (एनएलयूओ), ओडिशा

राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (एनयूएसआरएल), रांची

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और न्यायिक अकादमी (एनएलयूजेए), असम

दामोदरम संजीवय्या राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (डीएसएनएलयू), विशाखापत्तनम

तमिलनाडु राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (टीएनएनएलय), तिरुचिरापल्ली

महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एमएनएलयू), मुंबई

महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एमएनएलयू), नागपुर

महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एमएनएलयू), औरंगाबाद

हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचपीएनएलयू), शिमला

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जबलपुर (डीएनएलयू), जबलपुर

डॉ. बी. आर. अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (डी. बी. आर. ए. एन.एल.यू.), हरियाणा

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी त्रिपुरा (एनएलयूटी), अगरतला

आरपीएन लूथरा यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (आरपीएनएलयूपी), प्रयागराज

Tags:    

Similar News