CSIR IICB Recruitment 2022: CSIR IICB में निकली इतने पदों पर वैकेंसी, इस डेट से करें आवेदन

CSIR IICB Recruitment 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल बायोलॉजी (सीएसआईआर) ने जूनियर स्टेनोग्राफर, सहायक जूनियर सचिवालय और अन्य पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 24 अगस्त 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-07-30 19:40 IST

CSIR IICBRecruitment (Social Media)

CSIR IICB Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का क्रेज युवाओं में बरकरार हैं। एक तरफ लाखों युवा सरकारी नौकरी के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। अगर आप भी उन्हीं युवाओं में से हैं तो यह आपके लिए खुशखबरी हैं। आपको बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल बायोलॉजी (सीएसआईआर) ने जूनियर स्टेनोग्राफर, सहायक जूनियर सचिवालय और अन्य पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 24 अगस्त 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 04 अगस्त 2022 से शुरू होगी। नोटिफिकेशन के अनुसार शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि इसके दो पेपर (पेपर- I और पेपर- II) होंगे। पेपर- II का मूल्यांकन तभी किया जाएगा जब उम्मीदवार पेपर- I में न्यूनतम अंक प्राप्त करते हो। वहीं पेपर-I केवल क्वालिफाइंग मार्क का है। जबकि पेपर-II में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

CSIR IICB Recruitment 2022:नोटिफिकेशन डिटेल्स

विज्ञापन संख्या: आर एंड सी/550/2021 और आर एंड सी/555/2021

CSIR IICB Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 04 अगस्त 2022

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 अगस्त 2022

CSIR IICB Recruitment 2022: रिक्ति विवरण

जूनियर सचिवालय सहायक - 08 पद

जूनियर सचिवालय सहायक - 02 पद

जूनियर सचिवालय सहायक - 03 पद

जूनियर स्टेनोग्राफर - 04 पद

CSIR IICB Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता

कनिष्ठ सचिवालय सहायक (सामान्य)/कनिष्ठ सचिवालय सहायक(एसएंडपी)/कनिष्ठ सचिवालय सहायक(एफ एंड ए)- ऐसे उम्मीदवार जो 12वीं पास हैं वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही कंप्यूटर टाइपिंग और इसकी सामान्य जानकारी रखते हो।

कनिष्ठ आशुलिपिक - ऐसे उम्मीदवार जो 12वीं पास हैं वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आशुलिपि में दक्ष हो।

CSIR IICB Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए निर्धारित हैं।

CSIR IICB Recruitment 2022: वेतन

कनिष्ठ सचिवालय सहायक(सामान्य)/ कनिष्ठ सचिवालय सहायक(एस एंड पी) / कनिष्ठ सचिवालय सहायक(एफएंडए) का वेतन 30,000 रूपए/प्रति माह हैं जबकि जूनियर स्टेनोग्राफर पद के लिए लगभग 38,000/- रुपये प्रति माह हैं।

CSIR IICB Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन

योग्य उम्मीदवार सीएसआईआर-आईआईसीबी की वेबसाइट https://iicb.res.in/ या https://www.career.iicb.res.in से ऑनलाइन आवेदन करें।

1. उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट www.iicb.res.in पर विजिट करें।

2. अब "ऑनलाइन आवेदन करें" विकल्प पर क्लिक करें।

3. अब आवेदन पंजीकृत करने के लिए "नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें" टैब चुनें और नाम, कांटेक्ट डिटेल्स और ईमेल-आईडी दर्ज करें।

4. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन में भरे गए विवरण को ध्यान से भरें और सत्यापित करें।

5. अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News