Daily current affair: 2 अक्टूबर, 2022 की प्रमुख 10 करेंट अफेयर
Daily current affair: यदि आप का करेंट अफेयर कमजोर है तो आप आसान सवाल भी गलत कर के आते हैं;
Daily current affair 2 October 2022 Top 10 Current Affairs GS Preparation (Social Media)
Daily current affair: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर तैयार करना एक बडी चुनौती होती है। क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में सेलेक्शन और रीजेक्शन में मात्र एक नंबर का फर्क होता है। यदि आप का करेंट अफेयर कमजोर है तो आप आसान सवाल भी गलत कर के आते हैं। जो आप के सेलेक्शन में रोड़ा बन जाता है। इसी समस्या के समाधान के लिए हम आप के लिए 2 अक्टूबर, 2022 की 10 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर लाए हैं। जो आप की तैयारी में चार चांद लगा सकता है।
प्रश्न-1 शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5जी सेवा की शुरुआत की गई यह कितने शहरों में एक साथ शुरू किया गया है?
उत्तर- 8 शहरों में
प्रश्न-2 हाल ही में 5G सेवा की शुरुआत की गई है, कब तक पूरे भारत में 5G सेवा की शुरुआत की जाएगी?
उत्तर- 2023 दिसंबर
प्रश्न-3 हाल ही में कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया
उत्तर- बृजलाल खबरी
प्रश्न-4 हाल ही में जारी स्वच्छता रैंकिंग में उत्तर प्रदेश की ऑल इंडिया रैंकिंग क्या है?
उत्तर- 12वां
प्रश्न-5 हाल ही में जारी स्वच्छता रैंकिंग में उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर नंबर वन पर रहा?
उत्तर- गाजियाबाद
प्रश्न-6 हाल ही में जारी स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान किस शहर का रहा?
उत्तर- इंदौर
प्रश्न-7 हाल ही में भारत सरकार द्वारा किस देश के ट्विटर अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया गया?
उत्तर- पाकिस्तान के टि्वटर अकाउंट को
प्रश्न-8 सितंबर माह में वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी का संग्रह कितना प्रतिशत बढ़ा?
उत्तर- 26%
प्रश्न-9 भारत में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश की स्वर्ण पदक विजेता पारुल का संबंध किस खेल से है?
उत्तर- एथलीट (5000 मीटर की दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता)
प्रश्न-10 हाल ही में संपन्न डूरंड कप किस टीम ने जीता?
उत्तर- बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर