DDA patwari exam 2024: DDA पटवारी परीक्षा का जारी हुआ परिणाम, ऐसे देखे रिजल्ट
DDA Patwari result : Dda पटवारी भर्ती का परिणाम जारी हो चुका है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं
DDA patwari exam 2024: दिल्ली विकास प्राधिकरण ( DDA) द्वारा पटवारी, पोस्ट कोड- 08 की भर्ती के लिए 2023 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जो कैंडिडेट्स इस वेकेंसी में शामिल हुए थे वे कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट (dda.gov.in) के माध्यम से अपने रिजल्ट देख सकते हैं ।डीडीए द्वारा पटवारी के पदों हेतु 37 कैंडिडेट्स को चयनित किया गया है। नियुक्ति का प्रस्ताव शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को रिकॉर्ड में मौजूद अड्रेस पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रेषित किया जा रहा है।
दो चरण हैं परीक्षा में शामिल
इस परीक्षा में दो चरण शामिल है.
प्रथम चरण
चयन प्रक्रिया का प्रथम चरण ऑनलाइन परीक्षा का होगा, एग्जाम में सामान्य जागरूकता, तर्क, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर ज्ञान सहित कई विषय सम्मिलित हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी आगे के स्तर के लिए प्रवेश करेंगे.।
द्वितीय चरण
द्वितीय चरण की परीक्षा ऑनलाइन होती है , यह लेवल बेसिक जानकरी और स्किल पर केंद्रित है। विषयों में भूमि और राजस्व प्रबंधन, सामान्य प्रशासन और अन्य डोमेन-विशिष्ट जैसे विषय सम्मिलत किए गए हैं । चरण II में जो अभ्यर्थी उत्तीर्ण होंगे उनकी अंतिम मेरिट सूची बनेगी.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
दो ही चरण उत्तीर्ण करने वाले कैंडिडेट्स को दस्तावेज सत्यापन के चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। यह अंतिम चरण है। इस चरण के लिए आवेदकों को अपनी योग्यता साबित करने वाले वैध दस्तावेज जैसे आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और हाई स्कूल और इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र संलग्न करने होते हैं, ।