DFCCIL Vacancy: Dfccil में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

Dfccil में भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से पंजीकरण संबंधित समस्त जानकारी हासिल कर सकते हैं;

Written By :  Garima Shukla
Update:2025-02-23 12:26 IST

DFCCIL Jobs: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) द्वारा जूनियर मैनेजर, एग्जीक्यूटिव और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि में वृद्धि कर दी गयी है । जो भी अभ्यर्थी इच्छुक हैं वे अधिकृत वेबसाइट (https://dfccil.com) से आवेदन कर सकते हैं। जो भी कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं वे 16 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । अभ्यर्थी 22 मार्च, 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं। डीएफसीसीआईएल के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जनवरी से शुरू होंगे Iअधिकृत सूचना के अनुसार, "विज्ञापन संख्या 01/डीआर/2025 के तहत आवेदन के ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 23.02.2025 से बढ़ाकर 22.03.2025 करने का निर्णय लिया गया है।"

ये मिलेगा वेतन 

जूनियर मैनेजर पदों के लिए चयनित अभ्यर्थी को 50,000-1,60,000 रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा । जो अभ्यर्थी कार्यकारी पदों से संबंधित हैं उनके लिए 30,000-1,20,000 रुपये तक सैलरी दी जाएगी, जबकि मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए जो भी अभ्यर्थी चयनित किये जाएंगे उन्हें 16,000-45,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी I

ये है चयन प्रक्रिया

Dfccil मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद के लिए, अभ्यर्थी को दो कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT 1 और CBT 2) उत्तीर्ण करने होंगे, उसके बाद एक शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज सत्यापन और एक चिकित्सा परीक्षण होगी।

जूनियर मैनेजर के लिए भर्ती प्रक्रिया में सीबीटी-1 और सीबीटी-2 उत्तीर्ण करना सम्मिलित है, इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा संचालित होती है। कार्यकारी पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को सीबीटी 1, सीबीटी 2, दस्तावेज सत्यापन और एक मेडिकल परीक्षा देनी होंगी I

डेडिकेटेड फ़्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) का उद्देश्य गलियारों का विकास, योजना बनाना, वित्त जुटाना, निर्माण, रखरखाव, और संचालन करना आदि है 

DFCCIL के मुख्य कार्य क्या हैं 

वित्तीय संसाधनों को जुटाना

समर्पित माल गलियारों का निर्माण करना

समर्पित माल गलियारों का रखरखाव करना

समर्पित माल गलियारों का संचालन करना

DFCCIL ने दिल्ली-मुंबई के बीच कम्यूटरीकृत मल्टी मोडल हाई एक्सल लोड डेडिकेटिड फ़्रेट कॉरिडोर परियोजना को कार्यान्वित किया है.

DFCCIL में भर्ती के लिए, सीबीटी 1, सीबीटी 2 परीक्षा, और पीईटी (शारीरिक परीक्षा) देनी होती है. पीईटी परीक्षा, सिर्फ़ मल्टी-टास्किंग स्टाफ़ (MTS) पदों के लिए संचालित की जाती है. 

Tags:    

Similar News