DRDO RECRUITMENT : DRDO में फेलोशिप पदों पर निकली भर्तियां, इस प्रक्रिया से करें आवेदन

DRDO Recruitment: DrDo के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन प्रकाशित किए गए हैं अभ्यर्थी निर्देशित प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

Update:2024-11-13 11:52 IST

DRDO JOBS : सरकारी नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन द्वारा विभिन्न पदों पर नौकरियां प्रकाशित की गई हैं. इन पदों पर पंजीकरण शुरू हो चुके हैं जो भी कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं वे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (drdo.gov.in) से online आवेदन कर सकते हैं

ये भर्ती उच्च पदों के लिए हैं इसलिए इसमें आवेदन करने वालों की संख्या भी कम है इसमें कुल 35 पदों पर ही भर्तियां की जानी है, इसमें डीआरडीओ चेयर के 5, डीआरडीओ विशिष्ट फेलोशिप्स, 11 और डीआरडीओ फेलोशिप्स 19 पद शामिल है।

योग्यता मानदंड

जो भी अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, एयरोस्पेस, लाइब्रेरी साइंस और सुरक्षा इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में बीई/बीटेक ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप की डिग्री होनी अनिवार्य है कैडिडेटड्ट की आयु सीमा इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स की ऊपरी आयु सीमा में रियायत दी जएगी।

चयन प्रक्रिया 

DRDO के इन पदों पर चयन प्रक्रिया बेहद ही सरल और स्वाभाविक है किसी भी प्रकार की कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी बल्कि शार्टलिंस्टिंग यानि मेरिट के जरिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा

इतनी मिलेगी सैलरी

DRDA के पद पर जो भी अभ्यर्थी चयनित होंगे, उन्हें निर्देशित प्रक्रिया के अनुसार वेतन दिया जाएगा. जनरल वर्ग से आये कैंडिडेट्स को 1,25,000 रुपये प्रति माह तक सैलरी दी जाएगी , जबकि डीआरडीओ डिस्टिंग्विश्ड फेलोशिप्स को 1,00,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन प्रदान किया जाएगा, इन नौकरियों में डीआरडीओ फेलोशिप्स के पद भी आते हैं उन्हें प्रति माह 80,000 रुपये हर महीने वेतन प्रदान किया.

ऐसे करें आवेदन

कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा..। कैंडिडेट्स को जो भी डाक्यूमेंट्स भेजनें होंगे उन्हें निम्न पते पर फॉर्म भेजना होगा कैंडिडेट्स के लिए जो पता दिया गया है वो निन्मवत है - "निदेशक, कार्मिक निदेशक, डीआरडीओ, रक्षा मंत्रालय, कमरा संख्या 229 (डीआरडीएस-III),डीआरडीओ भवन, राजाजी मार्ग, नई दिल्ली-110011"



Tags:    

Similar News