DRDO BHARTI 2024: DRDO के अप्रेंटिस पदों पर आवेदन का आज अंतिम दिन, drdo.gov.in से अभी करें आवेदन

DRDO BHARTI 2024: DRDO में आवेदन करने का आज 14 अक्टूबर अंतिम दिन है यदि अप्रेंटिस पदों के लिए मांगी गयी योग्यता में सक्षम हैं तो रात्रि 12 बजे के पहले आवेदन कर दें;

Update:2024-10-14 13:03 IST

 DRDO BHARTI 2024: सरकारी नौकरी करने के इंट्रेस्टेड हैं तो DRDO के द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन का आज 14 अक्टूबर अंतिम दिन हैंI हाल ही में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) में अप्रेंटिस के पदों पर कुछ नौकरियां प्रकाशित की गयी थीI जो भी अभ्यर्थी इन भर्तियों में आवेदन के इच्छुक हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in से आवेदन कर सकते हैं।

DRDO BHARTI 2024: वैकेंसी डिटेल्स 

DRDO द्वारा कुल 200 पदों पर आवेदन प्रकाशित किये गए हैं I ये सभी टेक्निकल ग्रेड से संबंधित पद हैं I यदि इन पदों के अनुसार योग्यता रखते हैं तो जल्द से जल्द समय रहते आवेदन कर दें जिन पदों के लिए रिक्रूटमेंट निकले हैं वे इस प्रकार हैं

ग्रेजुएट अप्रेंटिस : 40 पद

टेक्नीशियन अप्रेंटिस (डिप्लोमा) : 40 पद

ट्रेड अप्रेंटिस (ITI पास) : 120 पद

कुल पदों की संख्या : 200

DRDO BHARTI 2024: योग्यता

1-DRDO के पदों में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ग्रेजुएशन स्तर पर B.E/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए I ये डिग्री इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, केमिस्ट्री विषय से संबंधित होनी चाहिए.
2-टेक्नीशियन अप्रेंटिस : इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, मैकेनिकल, केमिस्ट्री विषय से डिप्लोमा धारक कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं.
3-ट्रेड अप्रेंटिस ITI पास:  ITI ट्रेड डिप्लोमा लिए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं I ITI TRADE के लिए फिटर, वेल्डर, टर्नर, मैकेनिस्ट, मैकेनिक-डीजल, इलेक्ट्रॉनिक्स-मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, और COPA "कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट" में डिप्लोमा होल्डर होना चाहिए.

DRDO BHARTI 2024: सिलेक्शन प्रोसेस

DRDO पदों पर आवेदन के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी इसके लिए द्विस्तरीय चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की गयी हैI कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगाI

DRDO BHARTI 2024: आयु सीमा 

DRDO में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गयी है अधिक उम्रसीमा की जानकारी के लिए DRDO की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं

DRDO BHARTI 2024: ये डाक्यूमेंट्स संलग्न करने जरूरी

जो कैंडिडेट्स DRDO के इन अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कुछ जरूरी दस्तावेज संलग्न करने अनिवार्य हैं यदि पंजीकरण के लिए निर्देशित प्रक्रिया में कोई त्रुटि रहती है तो आवेदन निरस्त हो सकते हैं

आधार कार्ड,10वीं की मार्कशीट,12वीं की मार्कशीट,ग्रेजुएशन की मार्कशीट,पद के अनुसार जरूरी डिग्री/डिप्लोमा,जाति प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज की फोटो,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी

सिग्नेचर और थंब इम्प्रैशन.संलग्न करने अनिवार्य हैं.

DRDO BHARTI 2024: ऐसे करें आवेदन 

कैंडिडेट्स सर्वप्रथम DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।

उसके बाद डीआरडीओ भर्ती 2024 लिंक पर विजिट करें।

DRDO द्वारा पूछी गयी शैक्षिक और व्यकितगत जरूरी डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म भरें।

सभी जरुरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सब्मिट कर दें 

Tags:    

Similar News