DSSSB Vacancy 2024: DSSSB TGT परिणाम जल्द होगा जारी? इस एक्टिव लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड
Dsssb Vacancy 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा TGT परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित हो सकता है;
DSSSB Vacancy 2024:दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा 13 अक्तूबर 2024 को उर्दू और पंजाबी में स्नातक शिक्षक (TGT) के पदों के लिए लिखित परीक्षा संचालित की गयी थी । जल्द ही इस परीक्षा का परिणाम घोषित हो सकता है। कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट (dsssb.delhi.gov.in) पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे।
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत टीजीटी trained ग्रेजुएट टीचर सबसे बड़ी नौकरियों में से एक है. दोनों विषयों में 4591 भर्तियां जारी की गई हैं।
इस दिन शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
DSSSB भर्ती हेतु टीजीटी पदों लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 फरवरी से 08 मार्च 2024 तक संचालित हुई थी. दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षण पद हासिल करने के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस dsssb tgt परीक्षा में हिस्सा लिया था।
कब आएगा परिणाम ?
Dsssb TGT परीक्षा परिणाम 2024 को लेकर बोर्ड द्वारा अधिसूचना नहीं जारी की गई है। सूचना के अनुसार, Dsssb TGT परिणाम 2024 दिसंबर के तृतीय सप्ताह में घोषित होने की संभावना है।
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न
परीक्षा में सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धि और तर्क क्षमता, अंकगणितीय और संख्यात्मक क्षमता, हिंदी भाषा और समझ, अंग्रेजी भाषा और समझ, और उर्दू और पंजाबी के विषय-विशिष्ट ज्ञान सहित विभिन्न विषयों को कवर करने वाले बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे।
परीक्षा की अवधि
परीक्षा की समयवधि दो घंटे सुनिश्चित थी, परीक्षा के लिए अधिकतम 200 अंक निर्धारित किए गए थे
परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी था, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कम कर दिए गए थे.
रिजल्ट ऐसे करें चेक
सर्वप्रथम कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट (dsssb.delhi.gov.in) पर विजिट करे।
इसके बाद DSSSB TGT परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडिडेट्स लॉगिन विवरण दर्ज करें। लॉगिन संबंधी आईडी की डिटेल भरें. जिसमें पंजीकरण संख्या जन्म तिथि भरकर सबमिट पर क्लिक करें, इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. रिजल्ट डाउनलोड कर लें