Mppsc vacancy: मध्य प्रदेश द्वारा डेंटल सर्जन के पदों पर होंगी भर्ती, जानें क्या है योग्यता
Mppsc द्वारा डेंटल सर्जन के पद पर भर्तियां निकली है सक्षम कैंडिडेट्स इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं;
MPPSC: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा डेंटल सर्जन के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन शुरू किये गए हैं। जो भी अभ्यर्थी योग्य एवं इच्छुक हैं वे 20 मार्च 2025 तक अधिकृत वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI
इस नौकरी के जरिए कुल 385 पदों को भरा जाना है, आरक्षित वर्ग के लिए 99 पद, अनुसूचित जाति के लिए 58 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 98 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 92 पद और 38 पद शामिल किये गए हैं
योग्यता मानक
कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस/समकक्ष योग्यता होनी जरूरी है । मध्य प्रदेश राज्य दंत चिकित्सा परिषद के साथ स्थायी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य तौर पर जरूरी है।
अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2025 तक 21 वर्ष पूरी हो जानी चाहिए, 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले जो भी अभ्यर्थी हैं एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/मध्य प्रदेश के मूल निवासी कैंडिडेट्स को 250 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरूरी है। वहीं मध्य प्रदेश से बाहर के सभी अभ्यर्थी को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
सर्वप्रथम mppsc की अधिकृत वेबसाइट mppsc.nic.in पर विजिट करें ।
एमपीपीएससी डेंटल सर्जन 2025 ऑनलाइन आवेदन करें" और पंजीकृत करें।
इसके बाद, जरूरी विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
अब जरूरी दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपीयां अपलोड करें।