DU jobs:दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू संस्थान में नॉन टीचिंग नौकरी का शानदार मौका, जानें पूरी डिटेल
DU non teaaching jobs इस भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली गयी है और कुछ अनिवार्य योग्यताएं भी निर्धारित की गयी हैं आवेदन के पहले पोस्ट से जुडी वैकेंसी देख लें;
Written By : Garima Shukla
Update:2024-07-30 12:13 IST
DU JOBS: जो अभ्यर्थी DU विश्वविद्यालय में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं उनके लिए विभाग की ओर से अच्छी सूचना है. दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज में नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर नौकरियों के लिए आवेदन आये हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2024 है। जो भी कैंडिडेट शैक्षणिक संस्थान में करियर तलाशने के लिए प्रयासरत हैं उनके लिए ये एक बेहतरीन मौका हैI केएनसी की आधिकारिक वेबसाइट www.knc.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं वहां भर्तियों का नोटिफिकेशन भी जारी किया है जिससे विस्तृत जानकारी ले सकते हैंI
शैक्षिक योग्यता
अधिकृत सूचना के अनुसार जो कैंडिडेट इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास 12 वीं /स्नातक और परास्नातक / या डिप्लोमा होना जरूरी है . योग्यता का मानदंड पदों के अनुसार है जिसका पूर्ण विवरण संस्थान की वेबसाइट से ले सकते हैंIपदों की जानकारी
जिन पदों पर भर्तियां की जानी हैं आगे उनका विवरण पदों की संख्या और पदनाम सहित दिया जा रहा हैI एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए 1, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के लिए 1 , सीनियर कम्यूटर टेक्निकल असिस्टेट के लिए 1 ,जूनियर असिस्टेंट के लिए 5 ,लाइब्रेरी अटेंडेंट के लिए 4 ,लाइब्रेरी अटेंडेंट मनोविज्ञान और जियोग्राफी विभाग के लिए 1 -1 पद निर्धारित किये गए हैंI अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार तय ग्रेड के अनुसार सैलरी प्रदान की जाएगीIचयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए दो चरणों में पूरी होगी लिखित और स्किल टेस्ट दोनों में उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थी का चयन होगाIभर्ती से जुड़े जरूरी निर्देश
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए एस सी , एस टी कैंडिडेट के लिए उम्र सीमा में रिलैक्सेशन दिया गया है I आवेदन शुल्क के लिए सामान्य /ओबीसी/ईडबल्यूएस श्रेणी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि महिला,एससी,एसटी और पीडब्ल्यूबडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया निःशुल्क है, उन्हें आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है I