DU Lakshmibai College Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज में जारी हैं भर्तियां, लास्ट डेट नजदीक

दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज में सहायक प्रोफेसर पदों Delhi University Lakshmibai College Assistant Professor Recruitment 2022 पर आवेदन के लिए colrec.du.ac.in पर विजिट करें।

Written By :  aman
Update: 2022-06-22 14:00 GMT

Lakshmibai College DU Recruitment 2022 

Lakshmibai College DU Recruitment 2022 : देश की प्रसिद्ध दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका उम्मीदवारों के लिए आया है। डीयू के लक्ष्मीबाई कॉलेज (Lakshmibai College DU Recruitment 2022) में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर भर्तियां आमंत्रित की जा रही हैं। चूंकि, अब आवेदन के लिए महज चंद दिन शेष हैं इसलिए अगर आपने अब तक अप्लाई नहीं किया है तो जल्द कर लें।  

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU Assistant Professor Recruitment 2022) पर आवेदन की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है। अब इन आवेदनों की अंतिम तारीख करीब आ गई है। इसलिए अगर आप भी इच्छुक हैं तो बिना किसी देरी के तुरंत अप्लाई करें।

कब है लास्ट डेट? 

दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज (Lakshmibai College Assistant Professor) में आवेदन के लिए विज्ञापन 11 जून 2022 को प्रकाशित हुआ था। विज्ञापन में लिखा है कि प्रकाशित होने के दो हफ्ते के भीतर ही आवेदन करें। इस हिसाब से देखें तो अब फॉर्म भरने के लिए महज 3 दिन शेष बचे हैं। इसलिए अंतिम समय का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

कहां करें अप्लाई? 

दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज में सहायक प्रोफेसर पदों Delhi University Lakshmibai College Assistant Professor Recruitment 2022 पर आवेदन के लिए इस वेबसाइट colrec.du.ac.in पर विजिट करें। अगर, संबंधित रिक्त पदों के बारे में विशेष जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो इस वेबसाइट की तरफ रुख करें। - lakshmibaicollege.in

कितने पदों पर होगी भर्ती? 

दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज में रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 104 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर उम्र सीमा तक सब कुछ ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए नोटिस में देख सकते हैं।

कितना देना होगा आवेदन शुल्क?

दिल्ली विश्वविद्यालय के इन रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है। 

Tags:    

Similar News