FCI recruitment 2022: FCI में निकली बंपर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

FCI recruitment 2022: आनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 06 सितंबर, 2022 है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर, 2022 है।

Written By :  Anant kumar shukla
Update: 2022-09-02 14:24 GMT

FCI recruitment 2022 (Scial media)

FCI recruitment 2022: भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने विभिन्न गैर कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए हैं। कोई भी उम्मीदवार जो इस भर्ती में रुचि रखता है और पात्रता को पूरा करता है आयोग के आफिशियल वेबसाइट www.fci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 06 सितंबर, 2022 है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर, 2022 है। इस वैकेंसी के माध्यम से 5043 पदों पर भर्ती की जाएगी।

FCI recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां (Important dates)

  • आनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि- 06 सितंबर, 2022
  • आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर, 2022
  • आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर, 2022
  • परीक्षा तिथि जनवरी, 2023

FCI recruitment 2022: आवेदन शुल्क (Application fees)

  • FCI द्वारा जारी विभिन्न पदों पर आवेदन करनें के लिए सामान्य/अन्य पिछडा वर्ग/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को रू.500,
  • एससी / एसटी / दिव्यांग / सभी वर्ग की महिला के लिए आवेदन शुल्क 0 (शून्य) है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिड कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई चालान के माध्यम से किया जा सकता है।

FCI recruitment 2022: आयु सीमा (Age limit)

FCI द्वारा जारी विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और कनिष्ठ अभियंता (junior engineer) पद के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष व अन्य सभी पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 27 वर्ष है।

FCI recruitment 2022: वैकेंसी विवरण (Vacancy detail)

  • कनिष्ठ अभियंता (junior engineer) (सिविल) के कुल 48 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ 01 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • कनिष्ठ अभियंता (junior engineer) इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल के कुल 15 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा के साथ 01 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 के कुल 73 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री और स्पीड 40 WPM और अंग्रेजी टाइपिंग 80 WPM और शॉर्टहैंड होना चाहिए।
  • असिस्टेंट ग्रेड-3 सामान्य के कुल 948 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री और कंप्यूटर में प्रवीणता होनी चाहिए।
  • असिस्टेंट ग्रेड-3 अकाउण्ट के कुल 1406 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम की डिग्री कंप्यूटर में प्रवीण होना चाहिए।
  • असिस्टेंट ग्रेड-3 टेक्निकल के कुल 1406 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि / वनस्पति विज्ञान / प्राणी विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी / जैव रसायन / सूक्ष्म जीव विज्ञान / खाद्य विज्ञान में स्नातक की डिग्री या खाद्य विज्ञान / खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी / कृषि इंजीनियरिंग / जैव प्रौद्योगिकी में बीई / बी.टेक डिग्री के साथ कंप्यूटर में प्रवीण होना चाहिए।
  • असिस्टेंट ग्रेड-3 डिपो 2054 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री और कंप्यूटर में प्रवीणता होनी चाहिए।
  • असिस्टेंट ग्रेड-3 हिन्दी के कुल 93 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री जिसमे मुख्य विषय के रूप में हिंदी हो और अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में प्रमाणपत्र / डिप्लोमा।
  • हिंदी टाइपिंग स्पीड: 30 WPM होना चहिए।

FCI recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन से पहले अधिसूचना पढ़ लें,
  • आनलाइन आवेदन परने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.fci.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते है,
  • फोटो, हस्ताक्षर व सभी दस्तावेज एकत्रित कर जांचे और अच्छे से स्कैन करें,
  • यदि जरूरी हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें,
  • अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले सभी कालम को अच्छे से पढ़ें,
  • जमा किए गए फार्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें।

सरकारी नौकरी के लिए और तत्काल रिजल्ट के लिए क्लिक करें इस लिंक पर - Latest Job 

Tags:    

Similar News