GOVERNMENT JOB DRDO 2024: DRDO में निकली ऑफिसर्स की भर्तियां, WALK IN से होगा सिलेक्शन

GOVERNMENT JOB DRDO 2024: DRDO द्वारा रिसर्च पोस्ट पर सरकारी नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे अधिकृत वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-23 13:32 IST

GOVERNMENT JOB DRDO 2024 : रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा रिसर्च एसोसिएट और जूनियर रिसर्च फेलो पदों के अधिसूचना जारी की गयी है। जो भी कैंडिड्ट्स इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं वे अधिकृत वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर आवेदन के लिए जारी लिंक से सूचना ले सकते हैं । फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गयी है,

DRDO JOB: WALK IN के जरिये होगा चयन

इन पदों पर चयन WALK IN माध्यम से किया जाएगा I अभ्यर्थियों को WALK IN के लिए निर्धारित तिथि 14/15 अक्टूबर 2024 को साक्षात्कार केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य है I।

DRDO JOB"वैकेंसी डिटेल्स :

DRDO द्वारा उच्च स्तरीय रिसर्च संबंधित भर्तियों पर आवेदन प्रकाशित किए गए हैं I हाई लेवल पोस्ट होने के कारण इन भर्तियों के लिए अलग अलग पद और पद संख्या तय की गयी है I अधिकारी स्तर के पद होने के चलते पद संख्या कम है.  कुल पदों की संख्या : 7
रिसर्च एसोसिएट (रसायन विज्ञान) : 02
जूनियर रिसर्च फेलो (रसायन विज्ञान) : 03
जूनियर रिसर्च फेलो (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) : 01
जूनियर रिसर्च फेलो (बायो-केमिकल इंजीनियरिंग/बायो टेक) :01

DRDO JOB: शैक्षिक योग्यता

DRDO के इन पदों पर शैक्षिक योग्यता तय की गयी है I उच्च स्तरीय पदों पर होने वाली इन भर्तियों के लिए योग्यता मानदंड भी जटिल है I
रिसर्च एसोसिएट (रसायन विज्ञान) : केमेस्ट्री में पीएचडी होनी जरूरी है
जूनियर रिसर्च फेलो (रसायन विज्ञान) : नेट, GATE स्कोर के साथ एमएससी केमेस्ट्री होना अनिवार्य है
जूनियर रिसर्च फेलो (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) : मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई, बीटेक की डिग्री, नेट, GATE स्कोर होना जरूरी है
जूनियर रिसर्च फेलो (बायो-केमिकल इंजीनियरिंग/बायो टेक) : बायो-केमिकल में बीई, बीटेक की डिग्री, नेट, गेट स्कोर होना चाहिएI/

DRDO JOB: आयु सीमा 

DRDO के इन पदों के अनुसार अलग अलग आयु सीमा तय की गयी है
रिसर्च एसोसिएट (रसायन विज्ञान) : अधिकतम 35 साल
जूनियर रिसर्च फेलो (रसायन विज्ञान) : अधिकतम 28 साल
जूनियर रिसर्च फेलो (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) : अधिकतम 28 साल
जूनियर रिसर्च फेलो (बायो-केमिकल इंजीनियरिंग/बायो टेक) : अधिकतम 28 साल

DRDO JOB: सैलरी

DRDO के इन पदों पर नियमनुसार जो स्टाईपेंड रिसर्च के पदों के लिए लागू होता है वो भत्ता चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किया जाएगा I  मानदंड 37 हजार से लेकर 67 हजार रुपए प्रतिमाह तक सुनिश्चित किया जाएगा I

DRDO JOB: इंटरव्यू के लिए जरुरी दस्तावेज

जो दस्तावेज इंटरव्यू में संलग्न किए जाएंगे उनके आधार पर ही डाक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन किया जाएगा I इसलिए कैंडिडेट्स को सत्यापित डाक्यूमेंट्स लगाने अनिवार्य हैं

आधार कार्ड

10वीं की मार्कशीट

12वीं की मार्कशीट

ग्रेजुएशन की मार्कशीट

पद के अनुसार जरूरी डिग्री/डिप्लोमा

जाति प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज की फोटो

मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

सिग्नेचर और लेफ्ट थंब का निशान

DRDO JOB: ऐसे करें DRDO के लिए आवेदन :

जो कैंडिडेट्स DRDO के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं। उसके बाद होमपेज पर DRDO भर्ती 2024 लिंक पर विजिट करें । आवेदन पत्र में पूछी गयी अनिवार्य जरूरी जानकारियां भरें । जरुरी दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट लेलें 

Tags:    

Similar News