Gujrat HC Legal Assistant: लॉ ग्रेजुएट में हैं 55 प्रतिशत अंक तो गुजरात हाई कोर्ट में करें लीगल अस्सिस्टेंट के लिए आवेदन, फ्रेशर्स के लिए है सुनहरा मौका
आवेदन करने हेतु कैंडिडेट के न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने जरूरी है। जो अभ्यर्थी लॉ कोर्स के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं, वो भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।;
Gujarat High Court Recruitment 2024: जो कैंडिडेट लॉ में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हैं और हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। हाल ही में गुजरात हाई कोर्ट ने लीगल असिस्टेंट पदों पर आवेदन प्रकाशित किए हैं। इन पदों पर बीते 5 जुलाई से कोर्ट की अधिकृत वेबसाइट पर रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया चल शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट ध्यान दें फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2024 है।
Gujarat HC LLB Recruitment 2024: परीक्षा तिथि भी घोषित
कैंडिड्ट्स के लिए एग्जामिनेशन मोड जानना बेहद जरूरी है . गुजरात उच्च न्यायालय की इस वैकेंसी में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लीगल असिस्टेंट की परीक्षा तिथि 11 अगस्त 2024 रविवार के दिन संभावित है । वहीं जारी निर्देशानुसार साक्षात्कार परीक्षा आगामी अगस्त या सितंबर महीन में आयोजित हो सकती है।
LLB Government jobs: योग्यता क्या होनी चाहिए
लीगल असिस्टेंट के पद पर किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट फ्रेशर कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 55 प्रतिशत अंको से पास होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी लॉ कोर्स के अंतिम वर्ष में हैं, वो भी इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को कंप्यूटर एप्लिकेशन की जानकारी भी होनी जरूरी है। साथ ही स्थानीय भाषा यानि कि गुजराती भाषा कि जानकारी भी अनिवार्य मानी गयी है ।
Legal Assistant salary: क्या दिया जाएगा वेतन
जो कैंडिडेट चयनित होंगे उनको गुजरात सरकार के निर्देशानुसार उचित वेतन दिया जाएगा कैंडिडेट ध्यान रखें कि अभी ये नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेस पर 11 महीनों के लिए होंगे । कार्य को देखते हुए नियमानुसार ये अवधि अतिरिक्त 11 महीनों के लिए आगे भी बढ़ सकती है ।
Legal Assistant post Apply Online: जानिए आवेदन प्रक्रिया
यहाँ लीगल असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने की प्रक्रिया बताई गयी है।
सबसे पहले गुजरात उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर विजिट करें ।
इसके बाद वहां दिए गए Current Opening के ऑप्शन पर जाएँ।
अब Apply Now पर क्लिक करके प्रक्रिया पूरी कर लें।
आवेदन शुल्क भरने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें ताकि भविष्य में काम आ सकेI