Haryana SSC CET Recruitment 2022: आयोग ने ग्रुप C के पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे 26,000 पद

अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत हरियाणा कर्मचारी आयोग कुल 26,000 पदों को भरने जा रहा है।

Written By :  aman
Update: 2022-06-23 10:11 GMT

Haryana SSC CET Recruitment 2022 

Haryana SSC CET Recruitment 2022 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) यानी HSSC ने विभिन्न विभागों तथा बोर्ड, निगमों और विश्वविद्यालयों में ग्रुप C पदों (Haryana SSC CET Recruitment 2022) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर, आप भी इच्छुक उम्मीदवार हैं और आवेदन के लिए आवश्यक पात्रता रखते हैं तो HSSC CET परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये हरियाणा कर्मचारी आयोग विभिन्न विभागों में कुल 26,000 खाली पदों को भरने जा रहा है। 

HSSC CET Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन :

- कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in. पर विजिट करें। 

- इसके बाद, HSSC CET registration लिंक पर क्लिक करें।

- अब, आपको स्वयं को रजिस्ट्रेशन कर आवेदन फॉर्म भरना होगा। 

- आवेदक सही साइज में जरूरी डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट दर्ज करें। 

- अब आप आवेदन फीस का भुगतान करें।

- एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।

आवेदक इस ओर विशेष ध्यान दें : 

यहां उम्मीदवारों को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए कि आयोग द्वारा प्रदान किए गए आकार में ही आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें। अगर, उससे कम या ज्यादा साइज हुए तो आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन की पुष्टि (Last Date For Fee Confirmation) की अंतिम तारीख 13 जुलाई, 2022 है।  

इन्हें फिर नहीं मिलेगा मौका 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन (Official Notice) के अनुसार, जो आवेदक पहले से पंजीकृत (Registered) हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने आवेदन फॉर्म को अपडेट या सही कर सकते हैं। क्योंकि, अंतिम तिथि के बाद आवेदन लिए कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

कितनी है आवेदन फीस?

- आयोग की ओर से भर्तियों के लिए जनरल कैटेगरी (General Category), ओबीसी कैटेगरी (OBC Category) के उम्मीदवारों को 500 रुपए देने होंगे।

- अनुसूचित जाति (SC)/BC/EWS कैटेगरी कैंडिडेट को 250 रुपए फीस देने होंगे।

- उम्मीदवारों को आवेदन फीस (Application Fee) का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें :

- उम्मीदवारों के आवेदन करने की आखिरी तारीख  8 जुलाई 2022 है। इस तारीख के बाद किसी भी अभ्यर्थी के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

कैसे होगी परीक्षा?

- हरियाणा CET 2022 परीक्षा लिखित परीक्षा होगी। यह एग्जाम दो भाग में होगी। पहले भाग में 70 अंक हैं तो दूसरे भाग में अलग-अलग पैटर्न के अनुसार विषयों सहित 30 अंक होंगे।

- जनरल अवेयरनेस (General Awareness), रीजनिंग (Reasoning), मैथ्स (Maths), साइंस (Science), कंप्यूटर (Computer), इंग्लिश (English), हिंदी (Hindi) विषय के 70 अंकों के 70 प्रश्न पूछे जाएंगे।

- वहीं, हरियाणा जनरल नॉलेज (Haryana General Knowledge) के 30 अंकों के 30 प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे।

ये है सिलेबस

हरियाणा सीईटी सिलेबस 2022 (Haryana CET Syllabus 2022) में सामान्य ज्ञान, तर्क, कंप्यूटर बेसिक डिटेल्स, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी और हरियाणा जीके (Haryana GK) के ऊपर दिए गए विषय शामिल हैं। हरियाणा जीके भाग में इतिहास, अर्थव्यवस्था, राजनीति, भूगोल, हरियाणा करंट अफेयर्स, हरियाणा की संस्कृति आदि शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News