HP POLICE CONSTABLE EXAM 2024: हिमांचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 1000 पदों पर शुरू हुए आवेदन, जानें क्या है चयन प्रक्रिया

Hp Police Constable Exam: हिमांचल प्रदेश कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं आयोग की तरफ से जरूरी मानक तैयार किया गया है;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-05 15:21 IST

HP Constable Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा विभिन्न विभागों में 1088 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए इच्छुक हैं वे www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2024 निर्धारित की गयी है । Hppsc के इन विभिन्न विभागों में 1088 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. इन रिक्रूटमेंट में से 708 पद पुरुष कांस्टेबल और 380 पद महिला कांस्टेबल के लिए शामिल है।

शैक्षणिक योग्यता

जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए सक्षम हैं वे हिमाचल प्रदेश में स्थित किसी संस्थान/स्कूल/बोर्ड से मैट्रिकुलेशन और +2 पास होने चाहिए.

चयन प्रक्रिया

शारीरिक परीक्षण: सर्वप्रथम शारीरिक मानक परीक्षण (PST) आयोजित होगा. जिसे हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित और संचालित किया जाएगा. इससे ही आगे के चरण में शॉर्टलिस्टेड हुए परीक्षार्थियों की संख्या निर्धारित होगी. इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया में शामिल होंगे.

लिखित परीक्षा: जो अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण में सफल हो जाएंगे वे सभी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे. लिखित परीक्षा दो घंटे की अवधि की होगी.. परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की पद्धति बहुविकल्पी होगी. सभी प्रश्न के लिए 90 अंक निर्धारित होंगे. इसजे साथ ही नेगटिव मार्किंग का प्रावधान भी होगा।

दस्तावेज सत्यापन: शारीरिक परीक्षण और लिखित परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी सफल होंगे वे सभी दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा किया जाएगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को pst के जरिये मेरिट प्रदान की जाएगी. डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन का कार्य पूरा होने के बाद एनसीसी प्रमाण पत्र के अंक भी प्रदान करेंगे।

सैलरी 

जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर चयनित होने के बाद नियुक्त होंगे उन्हें तय वेतनमान ग्रेड 3 के अनुसार 20,200 रुपये से 64,000 रुपये सैलरी मिलेगी.

आवेदन शुल्क

कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए तय आवेदन शुल्क भी देना होगा. शुल्क श्रेणी के अनुसार तय है.इसके तहत सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष कैंडिडेट्स को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना आवश्यक है । एससी / एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जो भी महिला कैंडिडेट्स हैं उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर रियायत प्रदान की गयी है ।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (hppsc.hp.gov.in) पर जाएं।

होमपेज पर HPPSC कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिंक पर विजिट करें।

इसके बाद जरूरी विवरण दर्ज करके सबमिट कर दें।

Tags:    

Similar News