टीचर बनकर करना चाहते हैं सरकारी नौकरी हरियाणा पीजीटी के लिए करें आवेदन,अंतिम तिथि 14 अगस्त

पीजीटी की इस भर्ती परीक्षा तिथि 2024 की घोषणा जल्दी ही अधिकृत वेबसाइट पर होगी अभ्यर्थी इससे संबंधित अपडेट्स के लिए hpsc.gov.इन पर नजर बनाये रखें .;

Update:2024-07-26 14:25 IST

PGT VACANCY: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने हरियाणा के लिए विभिन्न विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं .इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एचपीएससी पीजीटी भर्ती के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त है। इस भर्ती के मध्यम से कुल 3069 पद भरे जाएंगे .

आयु सीमा

अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष और अनुसूचित जाति के लिए 5 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान है.

शैक्षणिक योग्यता

एचपीएससी पीजीटी भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होने चाहिए । बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड.) की डिग्री होनी भी जरूरी है । जो कैंडिडेट हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) उत्तीर्ण होंगे वे इस भर्ती के योग्य पात्र हैं ।

आवेदन शुल्क

जो पुरुष अभ्यर्थी सामान्य वर्ग से संबंधित हैं उन्हें 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थी और एससी, बीसीए, बीसीबी, ईएसएम और ईडब्ल्यूएस जैसी श्रेणियों के कैंडिडेट्स के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है . हरियाणा के पीएच/पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए ये भर्ती प्रक्रिया निशुल्क है ।

चयन प्रक्रिया

भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के तीन चरण से होकर कैंडिडेट को गुजरना होगा । सर्वप्रथ स्क्रीनिंग टेस्ट देना होगा, जो 100 नंबरों का होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट की समयावधि 2 घंटे है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई होंगे. इसमें उस विशेष विषय की परीक्षा शामिल है, जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हैं। ये ज्ञान परीक्षा 150 अंक की होती है इसकी अवधि 3 घंटे तय है। जो इस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें साक्षात्कार या मौखिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

सर्वप्रथम आवेदन करने के लिए hpsc.gov.in पर जाएं। वहां प्रदर्शित हो रहे, 'विज्ञापन' टैब पर जाएं। पीजीटी 2024 पद के आवेदन लिंक पर क्लिक करें.और आवेदन फॉर्म भरें, इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क भरें और फॉर्म सबमिट करें।

Tags:    

Similar News