Upsssc Junior Assistant Exam: UPSSSC ने बढ़ाए जूनियर असिस्टेंट के पद , अब 3166 पद पर होंगी भर्तियां

UPSSSC JUNIOR ASSISTANT EXAM: जूनियर असिस्टेंट परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से बढ़ी हुई पदों की संख्या की जानकारी ले सकते हैं;

Update:2025-01-22 18:22 IST

UPSSSC EXAM: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा जूनियर असिस्टेंट के लिए 2702 पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गयी थीI नई अधिसूचना के अनुसार JA के लिए जारी किये गए पदों में 464 पदों की बढ़ोत्तरी की गयी है . UPSSSC के अनुसार नए जोड़े गए पदों में विभिन्न विभागों के 450 पद और राज्य कर विभाग के 14 पद शामिल किये गए हैं. इस प्रकार अब कुल 3166 पदों पर भर्तियां जारी की जाएंगी.कैंडिडेट्स UPSSSC की अधिकृत वेबसाइट upsssc.gov.in से आवेदन कर सकते हैं.

UPSSSC जूनियर असिस्टेंट के लिए कुछ जरूरी योग्यता तय की गयी है I कैंडिडेट्स के पास UPSSSC PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना जरूरी है .अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना जरूरी है . ट्रिपल सी का एग्जाम पास जरूरी है I इसके साथ ही हिंदी एवं अंग्रेजी के लिए टाइपिंग का ज्ञान होना अनिवार्य है.

ये है आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के जो भी अभ्यर्थी को सरकारी नियमों के अंतर्गत आयु में रियायत प्रदान की जाएगी .

इतना देना होगा शुल्क

सभी श्रेणी के अभ्यर्थी को 25 रुपये का शुल्क अनिवार्य तौर पर भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान ई-चालान या एसबीआई आई-कलेक्ट के जरिए किया जा सकता है. बिना शुल्क के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

ये है अंतिम तिथि 

अभ्यर्थी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है. जो भी कैंडिडेट्स अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास केवल कल यानि 23 जनवरी तक का अवसर प्रदान किया गया है. आवेदन शुल्क समायोजन की अंतिम तारीख 29 जनवरी 2025 घोषित की गई है.

ऐसे करें आवेदन

सर्वप्रथम यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.

 Live Advertisements पर क्लिक करें.

Direct Recruitment under Advt. No: 12-Exam/2024 starting from 23/12/2024 को सेलेक्ट करें.

दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपना आवेदन पत्र भरें.और सब्मिट कर देंI

सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

Tags:    

Similar News