Rajasthan Stenographer vacancy :राजस्थान में स्टेनोग्राफर की निकली भर्तियां , 23 जनवरी से होंगे आवेदन
Rajasthan Stenographer vacancy 2025: राजस्थान स्टेनोग्राफर पद के लिए भर्तियां जारी की गयी हैं जो भी अभ्यर्थी इस नौकरी के लिए सक्षम है वे आवेदन कर सकते हैं;
RAJASTHAN STENOGRAPHER VACANCY: राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा आशुलिपिक (Stenographer Grade III) के रिक्त पदों को भरने हेतु नौकरियां प्रकाशित की गयी है आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी। स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए योग्यता पूरी करने वाले अभ्यर्थी राजस्थान हाई कोर्ट की अधिकृत वेबसाइट hcraj.nic.in से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे। स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के कुल 144 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
ये है योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (12th) उत्तीर्ण होने होना चाहिए I उसके साथ ही देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने का ज्ञान और राजस्थान की लोकल भाषा का ज्ञान होना भी अभ्यर्थी के लिए जरूरी है। कैंडिडेट्स ने यदि O Level / COPA / Diploma / RSCIT Course कर रखा होगा तो उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जाएगी.
आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार रियायत प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी वर्ग को एप्लीकेशन फीस 750 रुपये, ओबीसी एनसीएल एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 600 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग को फीस के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ई-मित्र/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा।वेतन
जो भी कैंडिडेट्स इस पद के लिए नियुक्त होंगे उनके लिए नियमनुसार सैलरी स्ट्रक्चर निर्धारित हैI 2 वर्ष के लिए प्रोबेशन ट्रेनी के पदों पर रहना होगा। इस दौरान उनको 23700 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा। परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार पे स्केल 33800- 106700 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।