IAF Agniveer Recruitment 2022: वायुसेना को अग्निपथ भर्ती योजना के तहत 3 दिनों के भीतर मिले 94,281 आवेदन
Indian Air Force ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा, 'अग्निपथ योजना' के तहत शुक्रवार को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के तीन दिनों के भीतर 94,281 उम्मीदवारों ने आवेदन किया।;
IAF Agniveer Recruitment Registration 2022 : केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' (Agneepath Scheme) के तहत भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। इंडियन एयरफोर्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 24 जून 2022 से Registration कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन आगामी 05 जुलाई 2022 तक होगा। बता दें कि, भारतीय वायु सेना ने रविवार को कहा, कि उसे 'अग्निपथ भर्ती योजना' के तहत अब तक 94,281 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि, 'अग्निपथ योजना' (Agneepath Yojana) के तहत शुक्रवार को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के तीन दिनों के भीतर 94,281 उम्मीदवारों ने आवेदन किया। इससे पहले भारतीय वायुसेना से ट्वीट कर बताया था कि शुरुआती 3 दिनों में 56960 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था।
कौन कर सकते हैं आवेदन?
भारतीय वायुसेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा होल्डर (Diploma Holder) या वोकेशनल कोर्स (vocational course) वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। अगर, आप भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार हैं तो आवेदन की प्रक्रिया के लिए ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट कर आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
अग्निपथ योजना (Agneepath Yojana) के तहत भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं। याद रहे आवेदन 24 जून 2022 से शुरू हो चुकी है जो 5 जुलाई 2022 तक चलेगी।
शैक्षिक योग्यता
- जनरल ड्यूटी (General Duty) सैनिक भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।
- वहीं, अलग-अलग कैटेगरी में 10वीं-12वीं पास युवाओं को मौका दिया जाएगा।
IAF Agniveer Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां :
फेज 1 (Phase 1) -
- रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख - 24 जून 2022
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख - 05 जुलाई 2022
- स्टार एग्जाम (ऑनलाइन) (Star Exam Online) - 24 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक
- फेज 2 (Phase 2) के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 10 अगस्त 2022
उम्र सीमा (Age Limit)?
- किसी भी इच्छुक अभ्यर्थी की उम्र 17.5 साल से 23 साल तक होनी चाहिए। इस उम्र के उम्मीदवार ही IAF Agniveer Recruitment 2022 में भर्ती के पात्र माने जाएंगे।
कितनी मिलेगी सैलरी?
- पहले साल (First Year) - 30 हजार रुपए प्रतिमाह
- दूसरे साल (Second Year) - 33 हजार रुपए प्रतिमाह
- तीसरे साल (Third Year) - 36.5 हजार रुपए प्रतिमाह
- चौथे साल (Fourth Year) - 40 हजार रुपए प्रतिमाह
यहां भी ध्यान दें :
- प्रतिमाह सैलरी में से 'सेवा निधि पैकेज' के तौर पर 30-30 प्रतिशत कटेगा।
- यही 30 फीसद अग्निवीर कॉर्प्स फंड (Agniveer Corps Fund) में जमा होंगे।
- इस फंड में इतनी ही राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी।
- यही राशि 4 साल की ट्रेनिंग समाप्ति के बाद अग्निवीर को मिलेगी।