IAF Agniveer Recruitment 2022 : वायुसेना 'अग्निवीर' भर्ती आवेदन की अंतिम तारीख कल, आज ही करें अप्लाई

Agniveer Recruitment 2022 : अग्निपथ भर्ती 2022 के तहत भारतीय वायु सेना में आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है। कल यानी 05 जुलाई 2022 आवेदन की अंतिम तारीख है।

Written By :  aman
Update:2022-07-04 14:39 IST

IAF Agniveer Recruitment 2022 : केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' (Agneepath Scheme) के तहत भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में 'अग्निवीर भर्ती' के लिए आवेदन (IAF Agniveer Recruitment Registration 2022) की अंतिम तारीख ख़त्म होने वाली है। इसलिए, जो भी आवेदक 'अग्निपथ योजना' के तहत आवेदन के इच्छुक हैं वो वायुसेना में 'अग्निवीर भर्ती' के लिए 05 जुलाई 2022 यानी कल तक अप्लाई कर सकते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थियों को बता दें कि, 'अग्निवीर' भर्ती के लिए वो आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) agnipathvayu.cdac.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ( IAF Agniveer Recruitment Registration 2022) की प्रक्रिया 24 जून 2022 को शुरू की थी। जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन की अंतिम तारीख 05 जुलाई 2022 तय की गई है।

पहले चरण में भरे जाएंगे इतने पद

भारतीय वायु सेना में पहले चरण में 'अग्निवीर वायु' (Agniveer Vayu) की 3500 पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा। अग्निपथ योजना (Agneepath Yojana) के तहत सेना में भर्ती किए जाने वाले 75 प्रतिशत अग्निवीरों को चार साल बाद सेवा मुक्त किया जाएगा। शेष 25 फीसद 'अग्नि वीरों' को सेना में समायोजित किया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया के लिए ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट कर आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

सटीक तारीखों की घोषणा के लिए यहां विजिट करें

इच्छुक अभ्यर्थी ध्यान दें कि, पहले बैच का 'अग्निवीर' प्रशिक्षण दिसंबर, 2022 से जबकि दूसरे बैच के लिए फरवरी, 2023 में शुरू होगा। सटीक तारीखों की घोषणा संबंधी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर बाद में की जाएगी।

IAF Agniveer Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता

- जनरल ड्यूटी (General Duty) सैनिक भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।

- वहीं, अलग-अलग कैटेगरी में 10वीं-12वीं पास युवाओं को मौका दिया जाएगा।

IAF Agniveer Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां :

फेज 1 (Phase 1) -

- रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख - 24 जून 2022

- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख - 05 जुलाई 2022

- स्टार एग्जाम (ऑनलाइन) (Star Exam Online) - 24 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक

- फेज 2 (Phase 2) के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 10 अगस्त 2022

IAF Agniveer Recruitment 2022 उम्र सीमा (Age Limit)

- किसी भी इच्छुक अभ्यर्थी की उम्र 17.5 साल से 23 साल तक होनी चाहिए। इस उम्र के उम्मीदवार ही IAF Agniveer Recruitment 2022 में भर्ती के पात्र माने जाएंगे।

IAF Agniveer Recruitment 2022 कितनी मिलेगी सैलरी?

- पहले साल (First Year) - 30 हजार रुपए प्रतिमाह

- दूसरे साल (Second Year) - 33 हजार रुपए प्रतिमाह

- तीसरे साल (Third Year) - 36.5 हजार रुपए प्रतिमाह

- चौथे साल (Fourth Year) - 40 हजार रुपए प्रतिमाह

IAF Agniveer Recruitment 2022 : कैसे करें आवेदन?

- आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले https://agnipathvayu.cdac.in/avreg/controller/showSignIn पर विजिट करें।

- रजिस्टर्ड कैंडिडेट (Registered Candidate) साइन इन करें।

- जिन अभ्यर्थियों (Candidates Registration) का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, वो न्यू यूजर (New User) पर क्लिक करें।

- अब, अभ्यर्थी ध्यानपूर्वक सभी डिटेल्स भरें।

- अब आप, ईमेल तथा एसएमएस पर आए ओटीपी डालें। इतना करने के बाद ईमेल पर पासवर्ड आएगा।

- अब, ईमेल आईडी तथा पासवर्ड का इस्तेमाल कर साइन इन करें।

- अब, आपको नया पासवर्ड बनाना होगा।

- नया पासवर्ड बनने के बाद लॉग इन करें तथा फॉर्म भरें।  

Tags:    

Similar News