IAF Apprentice Recruitment: एयरफोर्स में निकली अपरेंटिस के 108 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

IAF Apprentice Recruitment: इंडियन एयरफोर्स ने विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। जो भी उम्मीदवार इस अपरेंटिस भर्ती में रुचि रखता है तो वह 05 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Written By :  Hema Shrivastava
Update:2022-12-19 13:08 IST

IAF Apprentice Recruitment ( SOCIAL MEDIA)

IAF Apprentice Recruitment: इंडियन एयरफोर्स ने विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। अपरेंटिस की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण 19 दिसंबर से शुरू हो चुका है। एयरफोर्स अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग लिखित परीक्षा A4TWT 2022 का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। कोई भी उम्मीदवार जो इस अपरेंटिस भर्ती  में रुचि रखता है और पात्रता को पूरा करते है तो वह 05 जनवरी तक भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़ें। भारतीय वायु सेना कुल 108 रिक्तियों के लिए अपरेंटिस के पदों पर छात्रों की भर्ती करेगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 19 दिसंबर 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 05 जनवरी 2023

शैक्षिक योग्यता

कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही आईटीआई प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्यता अलग-अलग है उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं।

पदों का विवरण

इंजीनियर- 3 पद

शीट मेटल- 15 पद

वेल्डर- 4 पद

मैकेनिक रेडियो या इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 13 पद

बढ़ई- 2 पद

इलेक्ट्रीशियन विमान – 33 पद

फिटर/मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस- 38 पद

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 14 साल और अधिकतम 21 साल होनी चाहिए। वहीं विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों की आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

आपको बता दें कि आवेदन करने वाले किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

• आवेदन से पहले (एयरफोर्स) द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लें यदि आप योग्य हैं तभी आवेदन करें।

• ऑनलाइन आवेदन करने के लिए (एयरफोर्स) के आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर पंजीकरण करें।

• फोटो, हस्ताक्षर और सभी दस्तावेजों को एकत्रित कर जांचे और अच्छे से स्कैन करें।

• फार्म को अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले सभी कॉलम को अच्छे से पढ़ लें और अगर कोई गलती हो तो सुधार लें।

• इसके बाद जमा किए गए फार्म की एक फोटो कॉपी भविष्य के लिए रख लें।

Tags:    

Similar News