IBPS 2024 exam: IBPS 2024 क्लर्क परीक्षा के 6000 से ज्यादा पदों पर आवेदन की तिथि बढ़ी, जानिये कैसे होगा चयन
राष्ट्रीय बैंकों में क्लैरिकल कैडर के 6 हजार से अधिक पदों पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा CRP Clerks XIV के लिए पंजीकरण (IBPS Clerk Exam 2204 Application) की अंतिम तारीख 28 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है।;
IBPS Clerk Bharti 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क कैडर के 6000 से अधिक भर्तियों पर नियुक्ति के लिए 1 जुलाई 2024 को आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं .जो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं,वे जल्द अप्लाई कर दें क्योंकि तिथि बढ़ाकर 28 जुलाई 2024 कर दी गयी है . पहले आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई थी. इसलिए अभ्यर्थी बढ़ी हुई तिथि का लाभ उठा सकते हैं. प्रतिभागी ibps.in पर जाकर आवेदन आकर सकते हैं.
अगर IBPS द्वारा जारी भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो एक बार विस्तृत जानकारी लेलें .
कौन कर सकता है आवेदन?
कैंडिडेट की उम्र 1 जुलाई 2024 को 20 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, PwBD, ESM, आदि) को सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा में छूट का प्रावधान सुनिश्चित है.
शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए
आईबीपीएस बैंक क्लर्क भर्ती परीक्षा 2024 के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए । अतिरिक्त योग्यता के आधार पर इस भर्ती के लिए कैंडिडेट को कंप्यूटर सम्बन्धित जानकारी होनी चाहिए।
कब हो सकती है परीक्षा
वैसे अभी की सूचना के अनुसार आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा अगस्त में होगी. परीक्षा तिथि को लेकर कोई विवाद न हो इसलिए इसकी आधिकारिक सूचना बाद में घोषित होगी . पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा उसके बाद जो अभ्यर्थी सेलेक्ट होंगे वो आगे मुख्य परीक्षा के लिए अक्टूबर में बुलाये जाएंगे . मुख्य परीक्षा के बाद प्रोविजनल एलॉटमेंट लिस्ट अप्रैल 2025 में जारी की जाएगी.
आवेदन शुल्क कितना भरना है?
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क महंगा है जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क बेहद कम है जहाँ सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन के लिए 850 रुपये पे करने होंगे वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 175 रूपए तय है.कितनी मिलेगी सैलरी
IBPS के क्लर्क कैडर के पद पर नियुक्त होने के बाद अभ्यर्थी के लिए जो वेतन का मानदंड निर्धारित किया गया है वो 19,900- 47,920 रुपए प्रतिमाह तक है. जो कैंडिडेट IBPS के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर वहां दिए गए लिंक पर जाकर समस्त जानकारी लेने के आवेदन कर सकते हैं