IBPS Clerk Recruitment 2022 : सरकारी बैंक में 7000 पदों के लिए बंपर वैकेंसी, जानें कब होगी परीक्षा
IBPS Clerk 2022 Recruitment: बैंक में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज़ है। IBPS ने 7000 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। 01 जुलाई 2022 से आवेदन मंगाए हैं।;
IBPS Clerk Recruitment 2022 Notification : देश के लाखों युवक हर साल बैंक में नौकरी पाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। अगर, आप भी ऐसे कैंडिडेट हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल बैंकिंग (Institute of Personal Banking) यानी IBPS 01 जुलाई 2022 से सरकारी बैंकों में रिक्त पड़े क्लर्क के हजारों पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित करने जा रहा है।
इन आवेदनों के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है। आईबीपीएस (IBPS) क्लर्क भर्ती 2022 के लिए 01 जुलाई को विस्तार से अधिसूचना जारी की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2022 है। इस बार करीब 7000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। विस्तार से जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन आवेदकों को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 01 जुलाई को जारी किया जाएगा। बता दें कि, नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन का लिंक भी एक्टिव हो जाएगा। इच्छुक और योग्य आवेदक इस पर आवेदन कर सकते हैं।
क्या मांगी गई है योग्यता?
इससे पहले की अधिसूचना के आधार पर कहा जा सकता है कि जिन अभ्यर्थियों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक (Graduation) की डिग्री प्राप्त की हुई है, वो आवेदन के योग्य माने जाएंगे। वहीं, उम्र सीमा न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल हो सकती है।
कब हो सकती है परीक्षा?
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2022 (IBPS Clerk Recruitment 2022) आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2022 (IBPS Exam Calendar 2022) के मुताबिक, क्लर्क भर्ती की परीक्षा 28 अगस्त, 3 और 4 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा (IBPS Clerk Recruitment Preliminary Exam) पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम (Mains Exam) के लिए बुलाया जाएगा। IBPS Mains Exam का आयोजन इसी साल अक्टूबर महीने में होगा।