IBPS PO Recruitment 2022: IBPS बैंक पीओ की 6432 पदों के लिए आवेदन शुरू,जाने सब कुछ
IBPS PO Recruitment 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने 6432 प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) / मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।;
IBPS PO Recruitment 2022: अगर आप बैंकिग की तैयारी कर रहें हैं तो आप बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) मेें निकले विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने 6432 प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) / मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगा। यानी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस वर्ष के अंत तक प्री, मेंस और साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जबकि उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर मेंस के लिए बुलाया जाएगा। और मेंस पास करने वाले कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
IBPS PO Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 2 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट - 22 अगस्त 2022
ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि - 22 अगस्त 2022
IBPS PO Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद- 6,432
1- बैंक ऑफ इंडिया- 535 पद
2- कैनरा बैंक- 2500 पद
3- पंजाब नेशनल बैंक- 500 पद
4- पंजाब एंड ((सिंड )) बैंक- 253 पद
5- यूको बैंक- 550 पद
6- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- 836 पद
इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2596 सीटें, ओबीसी वर्ग के लिए 1741 सीटें, एससी वर्ग के लिए 996 सीटें, एसटी के लिए 483 सीटें और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 2596 सीटें उपलब्ध हैं।
IBPS PO Recruitment 2022: योग्यता
उम्मीद्वार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से स्नातक किया हो।
IBPS PO Recruitment 2022: आयु सीमा
आवेदक की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच निर्धारित हैं। कैंडिडेट का जन्म 02 अगस्त 1992 से पहले और 01 अगस्त 2002 के बाद न हुआ हो। जबकि अन्य वर्ग को निर्धारित आयु सीमा के अनुसार छूट दी जायेगी।
IBPS PO Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। और मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सामान्य साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
IBPS PO Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 850 रुपये और एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए 175 रुपये भुगतान करना होगा। जबकि फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वेलेट्स से किया जा सकता है।
IBPS PO Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
1. उम्मीदवारों को आईबीपीएस पीओ एप्लीकेशन लिंक 2022 पर क्लिक करना होगा जो उन्हें आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर ले जाएगा।
2. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपनी मूल जानकारी दर्ज करके "नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें" पर क्लिक करना होगा।
3. उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा जो स्क्रीन पर दिखेगा।
4. अपना निम्न दस्तावेज अपलोड और स्कैन करें।
फोटोग्राफ (4.5cm × 3.5cm)
हस्ताक्षर
बाएं अंगूठे का निशान
एक हस्तलिखित घोषणा। हस्तलिखित घोषणा का पाठ इस प्रकार है - "मैं, ___ (उम्मीदवार का नाम), एतद्द्वारा घोषणा करता हूं, कि मेरे द्वारा आवेदन पत्र में प्रस्तुत सभी जानकारी सही, सत्य और वैध है। जब भी आवश्यकता होगी मैं सहायक दस्तावेज प्रस्तुत करूंगा। "
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।