IBPS RECRUITMENT: आईबीपीएस PO परिणाम किया गया घोषित, जानें क्या हैं जरूरी निर्देश
IBPS RECRUITMENT : IBPS द्वारा कंडक्ट की गई PO परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है;
IBPS 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा IBPS RRB PO मेन्स स्कोर कार्ड ऑफिसर Scale 1, scale 2, scale 3 ग्रेड के लिए परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं, जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं.ये परीक्षा 9923 पदों के लिए संचालित हो रही है.
ये विवरण है शामिल
IBPS आईबीपीएस RRB PO मेन्स स्कोर कार्ड 2024 में व्यक्तिगत स्कोर, सेक्शनवाइज कट-ऑफ और ओवरऑल मार्क्स शामिल हैं. अभ्यर्थी ये सभी जानकारी अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से ले सकते हैं.
IBPS स्कोर कार्ड में दी गई डिटेल
कैंडिडेट्स का नाम
रोल नंबर
पंजीकरण संख्या
आवेदित पद
परीक्षा तिथि
कुल अंक
प्राप्त अंक
कट-ऑफ मार्क्स
विषय बद्ध अंक
घोषित किए गए हैं कट ऑफ अंक
इस भर्ती प्रक्रिया में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक निर्धारित करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स कट-ऑफ 2024 अंक घोषित किए गए हैं. ये कट ऑफ भर्तियों की कुल संख्या, एग्जाम ग्रेड प्रोसेस, परीक्षा पद्धति, विभिन्न राज्यों के आधार पर कैंडिडेट्स का प्रदर्शन ये सभी सामूहिक तौर पर सम्मिलित हैं.
सितम्बर में आयोजित हुई थी परीक्षा
आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स ऑफिसर स्केल I मुख्य परीक्षा और ऑफिसर स्केल II और III भर्तियों के लिए ये परीक्षा सितम्बर में आयोजित हुई थी.