IBPS SO EXAM 2025: IBPS SO मुख्य परीक्षा का परिणाम और स्कोर कार्ड हुआ जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

IBPS SO EXAM: IBPS SO मुख्य परीक्षा का scorecard जारी हो चुका है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से योग्यता स्थिति चेक कर सकते हैं;

Update:2024-12-12 08:45 IST

IBPS SO RESULT: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित हुई स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी IBPS SO की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अधिकृत वेबसाइट ibps.in. से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट के साथ कट ऑफ भी जारी होगी. ये कट ऑफ भर्ती संख्या, पेपर के स्तर और प्रयासों जैसे कई कारकों पर निर्भर करता है।

इस दिन तक चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड

कैंडिडेट्स को स्कोरकार्ड देखने के लिए लॉगिन आईडी संबंधी डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड आदि की आवश्यकता पड़ेगी । अभ्यर्थीयों के लिए स्कोरकार्ड अधिकृत वेबसाइट पर 18 दिसंबर, 2024 तक चेक कर सकते हैं ।

IBPS SO मुख्य परीक्षा होगी 14 दिसंबर को

IBPS द्वारा SO की मुख्य परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी । स्कोरकार्ड के साथ, प्रीलिम्स के लिए कट ऑफ भी घोषित होगी. Ibps के नियमनुसार जिन भी कैंडिडेट्स ने न्यूनतम योग्यता अंकों से अधिक या सामान अंक अर्जित किए हैं, वे मुख्य परीक्षा में बैठने योग्य सक्षम अभ्यर्थी हैं.

स्कोरकार्ड पर दिया गया विवरण

स्कोरकार्ड में जो डिटेल अभ्यर्थी की दी होगी उसमें

पंजीकरण संबंधित जानकारी , रोल नंबर आदि होंगे

अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता में अनुभागीय अंक।

प्रत्येक श्रेणी के लिए कट-ऑफ अंक दी होगी एवं उसके साथ ही मेंस एग्जाम.के लिए योग्यता की स्थिति निर्धारित होगी

ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट ibps.in. पर जाना होगा। उपलब्ध स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।

कैंडिडेट्स लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।स्कोरकार्ड अभ्यर्थी की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। वहां से scorecard डाउनलोड करें.

Tags:    

Similar News