IBPS SO Mains Result 2022: आईबीपीएस एसओ मेन्स रिजल्ट ऑउट, ऐसे चेक करें स्कोर कार्ड

IBPS SO Mains Result 2022: जो उम्मीदवार स्पेशलिस्ट ऑफिसर की मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं।;

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2023-02-16 21:02 IST

IBPS SO Mains Result 2022 (Pic: Social Media)

IBPS SO Mains Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने IBPS SO मेन्स रिजल्ट 2022 का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार स्पेशलिस्ट ऑफिसर की मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं। स्कोर 16 फरवरी से 26 फरवरी, 2023 तक वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे। मुख्य परीक्षा का परिणाम 10 फरवरी, 2023 को घोषित किया गया था। स्कोर की जांच करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।

Direct link for IBPS SO Mains Result 2022 

IBPS SO Mains Result 2022 ऐसे करें चेक

  • आप सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध IBPS SO Mains Result 2022 स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपके स्कोर स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
  • रिजल्ट चेक करे और पेज डाउनलोड करें।

इस माह में आयोजित होगा इंटरव्यू

जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। इंटरव्यू फरवरी/मार्च 2023 में आयोजित किए जाएंगे। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

इतने पदों पर होनी है भर्ती

इस भर्ती अभियान के माध्यम से विशेषज्ञ अधिकारी के पद के लिए कुल 710 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें 44 पद आई.टी. अधिकारी (स्केल- I), कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I) के लिए 516 पद, राजभाषा अधिकारी (स्केल I) के लिए 25 पद, विधि अधिकारी (स्केल I) के लिए 10 रिक्तियां, एचआर / कार्मिक अधिकारी (स्केल I) के लिए 15 पद और मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल I) के लिए 100 पद निर्धारित हैं। SO मेन्स में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर नियत समय पर साझा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News