IDBI Bank 2024: IDBI के SO पद पर INTERVIEW से होगा चयन, सैलरी 1,57000 रुपये महीने

IDBI BANK 2024: IDBI के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. इन नौकरियों के लिए 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-09 18:05 IST

IDBI RECRUITMENT 2024: अगर बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो IDBI बैंक में निकले असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर (Assistant general manager) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन भर्तियों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगीI IDBI बैंक की नौकरी में अप्लाई करने के लिए idbibank.in का लिंक उपलब्ध है I. इन नौकरियों के लिए 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं I

IDBI के इन पदों पर होंगी भर्तियां

IDBI बैंक के जिन पदों पर भर्तियां निकली हैं उनमें स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद शामिल हैं I इसके अंतगर्त असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी के 25 और मैनेजर ग्रेड बी के 31 पद निकाले गए हैं I इस तरह कुल 56 पदों पर वैकेंसी जारी की गयी हैं. पदों में अप्लाई करने के लिए योग्यता भी तय की गयी है इसके लिए जरूरी दिशानिर्देश भी तय किये गए हैं I स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए अलग अलग पद संख्या तय की गयी है I जिसमें से सामान्य वर्ग के कुल 23 पद,OBC के लिए 14 पद एवं SC के लिए 9, ST कैंडिडेट्स के लिए 5 और EWS के लिए 5 पद आरक्षित किये गए हैं.

कैसे करें आवेदन

IDBI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। उसके बाद जब होम पेज पर पहुँच जाएं तो करेंट RECRUITMENT SECTION में जाएं और रेजिस्ट्रशन के लिये दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें । पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरें उसमे अपनी व्यक्तिगत डिटेल भरें, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि अपलोड करें। उसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें I

आवेदन का तरीका

असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी पद के लिए कोई भी पोस्‍ट ग्रेजुएट अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकता है. जिनके पास MBA की डिग्री होगी उनको भी प्राथमिकता प्रदान की जाएगी I कैंडिडेट्स के पास कम से कम 7 साल कार्य अनुभव होना आवश्यक है I

अभ्यर्थी की आयुसीमा

अभ्यर्थी की आयुसीमा 28 से 40 के बीच होनी चाहिए. मैनेजर ग्रेड बी के पदों के लिए आयुसीमा 25 से 35 साल तक तय की गई है. इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्‍यर्थी का किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है. नियमनुसार अभ्यर्थी के पास 4 साल का कार्यानुभव होना जरूरी है . इसके लिए आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के तय निर्देशानुसार की जाएगी.

कैसे होगा चयन

IDBI बैंक में निकली इन भर्तियों के लिए सेलेक्‍शन पर्सनल इंटरव्‍यू और ग्रुप डिस्‍कशन के जरिये किया जाएगा. इस परीक्षा के बाद अभ्‍यर्थियों का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा. इन पदों पर भर्ती के लिए किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा कंडक्ट नहीं की जाएगी.

कितनी मिलेगी सैलेरी

IDBI में असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड C के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 1,05,280 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगीI मैनेजर ग्रेड B के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 93,960 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा . इन दोनों ही पदों पर मेट्रोपोलिटन सिटी के लिए सैलरी का क्राइटेरिया थोड़ा अधिक है, इसके लिए प्रतिभागी IDBI की वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं I

Tags:    

Similar News