IGNOU PHD ADMISSION : इग्नू PHD के लिए आवेदन हुए शुरू, ये अनिवार्य डाक्यूमेंट्स हैं जरुरी

IGNOU PHD ADMISSION :IGNOU द्वारा PHD में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गयी है अभ्यर्थी सक्षम योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-30 16:37 IST

IGNOU PhD 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय , IGNOU ने , 30 अक्तूबर से पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी अभ्यर्थी प्रवेश के लिए इच्छुक हैं वे सभी अधिकृत पोर्टल (ignouadm.samarth.edu.in) से इग्नू पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

जो भी अभ्यर्थी JRF के साथ वैध UGC NET या वैध यूजीसी नेट स्कोर 2024 के लिए योग्य कैंडिडेट्स हैं वे निर्धारित मानक के अनुसार IGNOU पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। PHD में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 1,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना अनिवार्य है ।  राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग के अनुसार नई ओपन यूनिवर्सिटी श्रेणी के अंतर्गत IGNOU को प्रथम स्थान प्रदान किया गया है.

ये डाक्यूमेंट्स संलग्न करने जरूरी

जो भी अभ्यर्थी PHD प्रवेश के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें निम्न दस्तावेज संलग्न करने अनिवार्य हैं.
स्कैन किया हुआ पासपोर्ट आकार का फोटो
स्कैन किए गए हस्ताक्षर
कक्षा 10/12/यूजी और पीजी की मार्कशीट
यूजीसी नेट-जेआरएफ प्रमाण पत्र

ऐसे करें पंजीकरण ?

सर्वप्रथम IGNOU के अधिकृत समर्थ पोर्टल (ignouadm.samarth.edu.in) पर विजिट करें

कैंडिडेट्स लॉगिन आईडी के विकल्प पर 'नया पंजीकरण' इस ऑप्शन पर क्लिक करें

नाम और पासवर्ड जैसे विवरण सही-सही दर्ज करें । कैंडिडेट्स का नाम एवं ई-मेल और SMS के जरिये प्रेषित किया जाएगा।

सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स स्कैन लेआउट के रूप में जमा करें।

पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।

जरूरी निर्देश

इग्नू पीएचडी ऑनलाइन आवेदन पत्र 2024 को जमा करने के बाद, स्टूडेंट्स को आवेदन पत्र डाउनलोड करना अनिवार्य है I सभी दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की हार्डकॉपी/फोटोकॉपी संलग्न करनी अनिवार्य है अंतिम प्रवेश प्रक्रिया के लिए साक्षात्कार के दौरान इस कॉपी को जमा करना जरूरी है ।

Tags:    

Similar News