Navodaya Vidyalay Recruitment नवोदय विद्यालय में यदि करना चाहते हैं नौकरी तो जान लें कुछ जरूरी नियम

Navodaya vidyalaya Vacancy 2024: नवोदय विद्यालय में यदि नौकरी करना चाहते हैं तो वहां के नियम भी अच्छे से जान लें ताकि किसी तरह की कोई समस्या आवेदन के समय उतपन्न ना हो

Update:2024-12-25 16:23 IST

Navodaya Vidyalay job rules : NVS में TGT और PGT पदों के लिए हर वर्ष विभिन्न विषयों के लिए राष्ट्रीय स्तर की भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। यदि नवोदय विद्यालय समिति के आवेदकों के पास मास्टर डिग्री और B.Ed. डिग्री है तो वे उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं । TGT और PGT पदों का वेतनमान 7वें वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित होता है.

TGT सैलरी ग्रेड 2024

Trained Graduate Teachers (TGT) का वेतन 7th पे कमीशन के आधार पर तय होता है उस अकॉर्डिंग कैंडिडेट्स की सैलरी ₹44,900 से ₹1,42,400 तक का ग्रेड के अनुसार सुनिश्चित है।ग्रेड पे: ₹4,600 रूपए तक निर्धारित है जिसमें महंगाई भत्ता, ₹17,602 जोकि बेसिक सैलरी का 38%, है इसके साथ ही मकान किराया भत्ता, ₹6,735 जो मूल वेतन का 15% निर्धारित है. शुरुआती दौर मे वेतन ₹58,119 प्रति माह निर्धारित किया गया है.

PGT सैलरी ग्रेड 2024

PGT की सैलरी TGT से अधिक होती है, इसके लिए कैंडिडेट्स के पास स्नातकोत्तर डिग्री की आवश्यकता होती है। PGT का सैलरी ग्रेड ₹47,600 से ₹1,51,100 तक सुनिश्चित है। ग्रेड पे ₹4,800, महंगाई भत्ता, ₹18,088 जो कि मूल वेतन का 38% होगा. मकान किराया भत्ता- ₹7,140 जोकि मूल वेतन का 15% है कैंडिडेट की इन-हैंड सैलरी: ₹62,356 प्रति माह होनी चाहिए

NVS शिक्षकों के विभिन्न भत्ते 

NVS शिक्षक को कई प्रकार के भत्ते मिलते हैं, जो उनके कुल पैकेज को बेहतर बनाते हैं:

महंगाई भत्ता -जीवन यापन की बढ़ती लागत से निपटने के लिए।

मकान किराया भत्ता -पोस्टिंग स्थान के आधार पर तय होते हैं 

यात्रा भत्ता - यात्रा व्यय के लिए ये सुविधा प्राप्त होती है

शहर मुआवजा भत्ता -महंगे शहरों में रहने की लागत को संतुलित करने के लिए कैंडिडेट्स को शहर भत्ता दिता जाता है

आवास भत्ता- ये भत्ता सरकारी आवास न मिलने की स्थिति में दिया जाता है.

नवोदय विद्यालय से संबंधित लाभ

ये लाभ NVS शिक्षकों को एक स्थिर और सुविधाजनक जीवन जीने में मदद करते हैं। NVS करियर ग्रोथ और प्रोन्नति के कई अवसर कैंडिडेट्स को मिलते हैं । कैंडिडेटस की अनुभव के आधार पर शिक्षक उच्च पदों पर प्रोन्नति होती है। ग्रेड पे में वृद्धि और अन्य सुविधाएं एवं समय के साथ अधिक लाभ कैंडिडेट को मिलते हैं. 

Similar News