UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन हुए शुरू, जानें क्या है प्रक्रिया

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट में दी गयी सक्षमता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं

Update:2024-12-25 10:45 IST

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा जूनियर असिस्टेंट हेतु आवेदन शुरू हो चुके हैं पंजीकरण 22 जनवरी 2025 तक चलेंगे । जो कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड हैं वे अधिकृत वेबसाइट upsssc.gov.in आवेदन कर सकते हैं।अधिसचना के अनुसार 29 जनवरी तक फॉर्म में संशोधन की प्रक्रिया सम्पन्न कर सकते हैं।

इतनी हैं UPSSSC की भर्तियां 

UPSSSC भर्ती के अंतर्गत 2,702 वेकेंसी को भरा जाना है इसके अंतर्गत अनारक्षित वर्ग हेतु 1,099, अनुसूचित जातियों के लिए 583, अनुसूचित जनजातियों के लिए 64, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 718 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 238 भर्तियां शामिल की गयी हैं।

उम्र सीमा

UPSSSC भर्ती हेतु निर्धारित मानको के अनुसार उम्र सीमा के कुछ मापदंड तय किए गए हैं. क्राइटेरिया के अनुसार आवेदक की न्यूनतम आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.जो कैंडिडेट्स आरक्षित श्रेणी से संबंधित हैं उन्हें उम्र सीमा में रियायत प्रदान की जाएगी ।

क्या है योग्यता मानक

कैंडिडेटस आयोग द्वारा निर्धारित कुछ अनिवार्य योग्यता मानदंडों को पूरा कर सकते हैं वे इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं

शैक्षिक योग्यता

कैंडिडेट को 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है । इसके अतिरिक्त कैंडिडेट के पास upsssc PET 2023 स्कोरकार्ड होना जरूरी है अतः नियम के अनुसार अभ्यर्थी को प्रारंभिक योग्यता परीक्षा में उत्तीर्ण भी होना चाहिए।

आवेदन शुल्क कितना है 

जो भी कैंडिडेट सामान्य, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग से संबंधित हैं उन्हें 25 रुपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क भरना होगा.

परीक्षा पद्धति

UPSSSC परीक्षा पद्धति के अंतर्गत लिखित परीक्षा एक पाली में आयोजित होगी और इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे । प्रत्येक सही उत्तर के लिए कैंडिडेट को एक अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कम कर लिए जाएंगे. यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट परीक्षा की तिथि बाद में सुनिश्चित होगी ।

ऑनलाइन आवेदन पत्र कैसे भरें

कैंडिडेट upsssc की आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर विजिट करें ।UPSSSC भर्ती 2024 (जूनियर असिस्टेंट) आवेदन लिंक पर क्लिक करें।आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

Tags:    

Similar News