GDS recruitment 202: India Post GDS मेरिट लिस्ट जल्द होगी घोषित, जानें विभाग द्वारा जारी अन्य डिटेल

इंडिया पोस्ट GDS मेरिट लिस्ट के बाद चयनित कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए हेड ऑफिस में उपस्थित होना पड़ेगा;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-08-16 19:21 IST

India Post GDS Result 2024: भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवा गढ़स, के कुल 44 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित की गयी थी I अब डाक विभाग शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स की योग्यता सूची (Merit List) प्रकाशित करेगा। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किये थे वे indiapostgdsonline.gov.in से मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं I

India Post GDS result 2024: ऐसे बनेगी मेरिट लिस्ट

विभाग सूचना द्वारा भर्तियों के पैटर्न के मुताबिक परिणाम अगस्त के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। आवेदन की ये प्रक्रिया देश भर के 23 सर्किल के अंतर्गत आने वाले डाकघरों के लिए ग्रामीण डाक सेवा के लिए की गयी है I सूचना के अनुसार मेरिट लिस्ट मान्यता प्राप्त बोर्डों की कक्षा 10वीं की माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में प्राप्त अंकों/ग्रेड/पॉइंट्स को अंकों में परिवर्तित करने के आधार पर 4 दशमलव की सटीकता के साथ प्रतिशत में तैयार की जाएगी.

India Post GDS Result 2024: राज्य वार जारी होगी मेरिट लिस्ट

डाक विभाग GDS भर्ती परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे कैंडिडेट्स को ध्यान देना चाहिए कि विभाग द्वारा विभिन्न सर्किल के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। ऐसे में कैंडिडेट्स को अपने निवास स्थान से सम्बन्धित सर्किल के लिए जारी की गई योग्यता सूची में निर्दिष्ट अपना नाम चेक करना होगा।
विभाग द्वारा हर सर्किल के लिए मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए लिंक को अधिकृत पोर्टल, indiapostgdsonline.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा। कैंडिड्ट जारी लिंक के माध्यम से अपना नाम सम्बन्धित लिस्ट में चेक कर सकेंगे।

India Post GDS Result 2024: परिणाम के बाद की प्रक्रिया

जिन कैंडिडेट्स को डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के परिणामों के अंतर्गत मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा, उन्हें निर्धारित चयन प्रक्रिया के अगले चरण डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए सम्बन्धित डाक सर्किल के हेड ऑफिस में उपस्थित होना होगा। इस संदर्भ में अधिकृत सूचना विशेष तौर पर जारी की जाएगी I

India Post GDS Result 2024:ऐसे करें चेक मेरिट लिस्ट

India Post की अधिकृत वेबसाइट पर जाएं. उस लिंक पर क्लिक करें, जहां MERIT LIST का ऑप्शन हो. इसके बाद वहां निर्दिष्ट एक PDF खुलेगी. इस मेरिट लिस्ट में कैंडिडेट्स अपना नाम चेक कर सकते हैं.

Tags:    

Similar News